UP Nikay Chunav 2023: 13 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 151 उम्मीदवार मैदान में
UP Nikay Chunav 2023: पडरौना नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 10 उम्मीदवार , हाटा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार तथा कुशीनगर नगर पालिका परिषद के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।;
UP Nikay Chunav 2023: जनपद में 13 निकायों में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए चुनाव हो रहा है। नामांकन वापसी क्रिया के बाद 151 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मैदान में डटे हैं । वहीं जिले के 13 निकायों के सभासद पदों के लिए 1045 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पडरौना नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 10 उम्मीदवार , हाटा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार तथा कुशीनगर नगर पालिका परिषद के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।
Also Read
जनपद में कुल 13 निकायों में चुनाव हो रहा है, इसमें तीन नगर पालिका परिषद और 10 नगर पंचायतें हैं। कल पर्चा वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशी चुनावी अभियान तेज कर दिए हैं। रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 16 उम्मीदवार, कप्तानगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार, खड्डा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार, सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार, नव निर्मित छितौनी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 18 प्रत्याशी, सुकरौली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह दुदही नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 13 उम्मीदवार, तमकुही राज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार, फाजिलनगर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 13 उम्मीदवार, मथौली नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 11 उम्मीदवार ताल ठोक कर चुनाव में उतरे हैं।
नगरीय निकाय में कुल वार्ड सदस्य 235 और 1703 उम्मीदवार
इसी प्रकार जनपद की नगरीय निकाय में कुल वार्ड सदस्य 235 हैं और चुनाव मैदान में 1703 उम्मीदवार मैदान मे हैं । पडरौना नगर पालिका परिषद के 25 सभासद पद के सापेक्ष 248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ,हाटा नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड के सापेक्ष 219 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं । कुशीनगर नगर पालिका परिषद में 27 वार्ड सदस्य के सापेक्ष 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। रामकोला नगर पंचायत में 21 वार्ड के सापेक्ष 167 उम्मीदवार, कप्तानगंज 17 वार्ड सदस्य के सापेक्ष 95 उम्मीदवार, खड्डा 12 वार्ड सदस्य के सापेक्ष 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं । शिव रही 18 वार्ड सदस्य के सापेक्ष 126 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं छितौनी नगर पंचायत 15 वार्ड सदस्य के सापेक्ष 119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Also Read
यहां एक वार्ड सदस्य का निर्विरोध होने की संभावना है क्योंकि वहां पर सभासद पद का एक ही पर्चा दाखिल है। दुदही नगर पंचायत में 15 सदस्य पदों के सापेक्ष 88 उम्मीदवार, फाजिलनगर नगर पंचायत में 15 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष 107 उम्मीदवार, सुकरौली में 15 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष 101 उम्मीदवार, तमकुही में 14 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष 98 उम्मीदवार तथा मथौली में 16 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष 87 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पर्चा वापसी के बाद प्रत्याशी अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिए हैं। चेयरमैन पद के प्रत्याशी हो या सभासद पद के प्रत्याशी सभी लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई नगर पंचायतों में खूब खर्च भी हो रहा है। वहां के दमदार प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित वोटरों को भी लुभाने के लिए खर्च कर रहे हैं। वहीं कई नगर पंचायत सूना-सूना भी चल रहा है।