यूपी पुलिस की कामयाबी: इन शातिर अपराधियों की थी तलाश, ऐसे चढ़े अब हत्थे
कोतवाली पुलिस ने झाँसी पुलिस की नाक में दम करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने चांदी के जेवरात, नगदी, असलहा आदि सामग्री बरामद की गई।
झाँसी: कोतवाली पुलिस ने झाँसी पुलिस की नाक में दम करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने चांदी के जेवरात, नगदी, असलहा आदि सामग्री बरामद की गई। यह गिरोह सूने घरों को अपना निशाना बनाता था। इस गिरोह ने दो सीपरी बाजार और एक निवाड़ी की घटना करने की बात स्वीकार की है। यही नहीं, गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
ये भी पढ़ें: न्यायिक सेवा नियम-2010 में संशोधन को राज्य कैबिनेट से मंजूरी, इन्हें मिलेगा फायदा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सूने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि बड़ागांव गेट बाहर के नारायणबाग रोड से नारायण नगर धोबी घाट रोड मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाश खड़े हैं। वह वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मय मोटर साइकिल (यूपी 93बीबी-1643 ) समेत पकड़ लिया। थाना लाकर तीनों बदमाशों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी की कई वारदात करने की बात स्वीकार की है।
इन चोरों को किया गिरफ्ता
दिनेश कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला गाँधीनगर कस्बा व थाना गुरसराय हालनिवास किराये का मकान मछली मण्डी के पास शिवाजीनगर, चंचल अहिरवार निवासी मोहल्ला गाँधीनगर कस्बा व थाना गुरसराय व सोनू वर्मा निवासी किराये का मकान प्रकाश वर्मा निवासी कछियाना मोहल्ला कालीमाई तालपुरा थाना नवाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
यह सामान किया बरामद
315 बोर व 12 बोर का तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस, पीली धातु बीजासेन मय 12 दाने, तीन जोडा सफेद पायल, 21 बिछियाँ, दो अंगूठी , धातु का तार पेपर, 5200 नगद, दो मोबाइल फोन की-पैड जियो, दो कमर पेटी का टुकडा, एक कमर पेटी, ताला काटने का कटर बरामद किया गया।
इनका आपराधिक इतिहास
दिनेश कुमार वर्मा पर धारा 401 थाना गुरसराँय, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, धारा 380/457 थाना मऊरानीपुर, धारा 41/411/413 थाना कोतवाली, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, चंचल अहिरवार पर धारा 110 जी सीआरपीसी, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, धारा 457/380/411 थाना गुरसरॉय, धारा 380 थाना गुरसरॉय, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गरौठा, थाना जतारा जनपद निवाडी म0प्र0 वर्ष 2014 धारा 379/411, थाना कोतवाली टीकमगढ म0प्र0 वर्ष 2014 धारा 379/411, धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, वहीं, सोनू वर्मा पर धारा 363/366 थाना नवाबाद, धारा 41/411/413 थाना कोतवाली, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मुकदमे शामिल है।
ये भी पढ़ें: अब ब्रिटेन के सिक्कों पर भी नजर आएंगे बापू, वित्त मंत्री ने उठाया बड़ा कदम
झाँसी में बेचने आए थे चोरी का माल
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि 24/25 जुलाई को जनपद निवाडी मप्र पृथ्वीपुर से करीब 10-12 किमी. आगे गाँव मे चोरी की घटना कारित की थी। इसके अलावा टेहरका समेत तीन स्थानों पर चोरी की वारदात की है। इस माल को बेचने झाँसी आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके अलावा सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर व रस बाहर कालोनी में चोरी की वारदात की है।
साहब हमें तो फर्जी फंसा दिया
सोनू वर्मा का कहना है कि उसके खिलाफ लड़की भगाने का मुकदमा दर्ज है। वह लड़की को भगाकर ले गया था। बाद में पुलिस ने उसे चोरी जैसी वारदात में फंसा दिया। जो बदमाश पकड़े गए हैं, उन बदमाशों को वह जानता तक नहीं है। उसे इस वारदात में फर्जी फंसाया है।
इस टीम को मिली सफलता
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सुनील कुमार तिवारी, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी मोहन लाल दीक्षित, सिपाही अमित कुमार व सिपाही दीपाँशु पटसारिया शामिल रहे हैं।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: अब ब्रिटेन के सिक्कों पर भी नजर आएंगे बापू, वित्त मंत्री ने उठाया बड़ा कदम