प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से डॉ धर्मवीर सिंह ने किया जंगलों में कांबिग
कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय जानकारी इकट्ठा करके कार्यवाही की गयी। कम्युनिटी पुलिसिग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से धरातलीय समस्याओं के बारे मे बातचीत भी की गयी तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।;
मिर्जापुर: सीमावर्ती जिला वाराणसी व चन्दौली में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जो देश और प्रदेश के मुखिया हैं के रूप में वाराणसी आगमन के परिपेक्ष्य में उच्च श्रेणी की सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को थाना अहरौरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छातों, फुलवरियां, लखनिया दरी, चुनार दरी व उसके आस पास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ सघन कांबिंग की गयी।
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत निर्देशित
कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय जानकारी इकट्ठा करके कार्यवाही की गयी। कम्युनिटी पुलिसिग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से धरातलीय समस्याओं के बारे मे बातचीत भी की गयी तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
ये भी देखें: बेखौफ बदमाशो ने दिन दहाड़े युवक को गोलियों से भूनकर किया हत्या
पुलिस को अलग न समझ कर अपने परिवार का ही अंग समझे
जनता के साथ पुलिस की बेहतर संवेदनशील कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो से बातचीत की गयी। स्थानीय़ बच्चो में टाफीया वितरित की गयी ताकि वे पुलिस को अलग न समझ कर अपने परिवार का ही अंग समझे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वीवीआईपी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सभी जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लालगंज, अहरौरा, मड़िहान व हलिया, ड्रमण्डगंज में जिले के पुलिस बल द्वारा सघन कांबिंग किया जा रहा है तथा महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों का चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ।
ये भी देखें: BIGG BOSS 13 का ये है विनर, जानिए कितनी मिलेगी रकम