कर रहे कोरोना पार्टी: खुशी-खुशी हो रहे पॉजिटिव सभी लोग, मचेगा मौत का कहर

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया में जिस तेजी से बढ़ रहा है, बहुत ही भयावह मजंर है। इस समय पूरी दुनिया की स्थिति नाजुक है मानों एक छुई-मुई के पौधे की तरह।

Update:2020-05-09 12:00 IST

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया में जिस तेजी से बढ़ रहा है, बहुत ही भयावह मजंर है। इस समय पूरी दुनिया की स्थिति नाजुक है मानों एक छुई-मुई के पौधे की तरह। अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा मौत हो चुकी है। शनिवार तक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में मौत का आंकड़ा 77 हजार पहुंच गया है। इसी बीच अमेरिका के कई शहरों से लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की तमाम खबरें भी आई हैं। साथ ही अमेरिका के कई अधिकारी 'कोरोना पार्टी' को लेकर गहन चिंता में पड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें...देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले, 95 लोगों की मौत

कोरोना वायरस पार्टी की वजह से फैले

सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंटगन के वाल्ला वाल्ला काउंटी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में कोरोना के 100 ऐसे केस सामने आए हैं जो कोरोना वायरस पार्टी की वजह से फैले। पार्टी में लोगों ने जान बूझकर वायरस को फैलाया।

इसी मामले में वॉशिंगटन के हेल्थ सेक्रेटरी जॉन वीसमैन ने कहा- महामारी के बीच लोगों का इकट्ठा होना खतरनाक है। इससे लोगों के हॉस्पिटल में भर्ती होने की आशंका बढ़ जाती है और मौतें भी हो सकती हैं।

अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोग लंबे समय तक दोबारा बीमार नहीं पड़ेंगे, इसके बारे में भी फिलहाल जानकारी नहीं हैं।

हमारे शरीर पर वायरस का क्या असर होगा

वॉशिंगटन के हेल्थ सेक्रेटरी वीसमैन ने यह भी कहा कि लंबे वक्त बाद हमारे शरीर पर वायरस का क्या असर होगा, फिलहाल इसके बारे में भी पता नहीं है।

ये भी पढ़ें...रामजन्मभूमि परिसर में मोबाइल ले जाने पर बैन, जानिए प्रशासन ने क्यों लगाया प्रतिबंध

पिछले महीने अमेरिका के शिकागो में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस पार्टी के लिए एक ही घर में सैकड़ों लोग जमा हुए थे। पार्टी में शामिल नौजवान ने खुद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

कोरोना को एक जश्न की तरह सेलिब्रेट कर रहे

वैश्विक महामारी कोरोना के नाम पर होने वाली पार्टियों में जो लोग संक्रमित नहीं हैं वे पॉजिटिव लोगों के साथ बैठते हैं ताकि उन्हें भी संक्रमण हो जाए। ये कोरोना को एक जश्न की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं।

हेल्थ सेक्रेटरी जॉन वीसमैन कहते हैं कि इस तरह के बर्ताव से मामले की संख्या काफी बढ़ जाएगी और वॉशिंगटन से लॉकडाउन हटाने में भी देरी होगी।

ये भी पढ़ें...यूपी का ये परिवार: 50 सदस्य रहते हैं एक साथ, ऐसे करते हैं सोशल डिस्टेंस का पालन

ना ही कोई मास्क और ना ही कोई सोशल डिस्टेंशिंग

वहीं वाल्ला वाल्ला काउंटी की कम्युनिटी हेल्थ डायरेक्टर मेघन डिबोल्ट कहती हैं कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से पता चला है कि कई संक्रमित लोग पार्टी में पॉजिटिव होने के उद्देश्य से शामिल हुए थे।

आगे उन्होंने कहा- 'हमें नहीं पता कि ये पार्टी कब हो रही है। केस सामने आने के बाद ही हमें उनसे पता चलता है।' जबकि पार्टी तो पार्टी ना ही कोई मास्क और ना ही कोई सोशल डिस्टेंशिंग का फंडा यहां होता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें...सरकार का बड़ा फैसला, राम मंदिर में दान करने वालों को मिलेगी ये बड़ी छूट

Tags:    

Similar News