हवा में हुआ युद्ध! इस देश ने दागे चार रॉकेट फिर जो हुआ उसका नजारा भयानक था
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रॉकेट हमले में इजरायल का कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।;
यरुशलम: इजरायली सेना ने मंगलवार तड़के सीरिया की ओर से दागे गए चार रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया है। सेना के मुताबिक इजरायल के कब्जे वाली गोलान पहाडि़यों की ओर से दागे गए रॉकेटों को इजरायली सेना ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली की मदद से तबाह कर दिया।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रॉकेट हमले में इजरायल का कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें—2 लाख से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे US, दूसरे स्थान पर भारत के छात्र
बता दें कि गोलान पहाडि़यों (हाइट्स) पर कब्जे को लेकर इजरायल और सीरिया के बीच विवाद चल रहा है। 1967 के युद्ध में इजरायल ने सीरिया को हराकर गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। इन पहाडि़यों पर इजरायल के दावे को राष्ट्रपति ट्रंप की अगुवाई वाली अमेरिकी सरकार ने इस साल मान्यता भी दे दी है।
वहीं गोलान के कुछ हिस्से को सीरिया वापस करने की मांग करता रहा है। जिसकी वजह से इजरायली सेना और सीरिया के बीच हमले होत रहते हैं।
ये भी पढ़ें—पहुंचे चोलिस्तान! पाकिस्तान पहुंचाया लड़की के चक्कर ने, FB GF से जा रहे थे मिलने