न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी, जानें आज का पूरा कार्यक्रम, इन बैठकों में लेंगे हिस्सा
ध्यान रहे कि पीएम मोदी अपने सात दिवसीय यात्रा पर अमेरिकी में हैं। इसके पहले दिन वह हाउडी मोदी कार्यक्रम देश में 50 हजार लोगों को संबोधित किया था।
नई दिल्ली: अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी मोदी' के भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क शहर पहुंच चुके हैं।
बता दें कि पीएम मोदी यहां सयुंक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) की 74 वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसके अलावा पीएम यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें... Howdy Modi पर पाकिस्तान की ओछी हरकत, इस बार पार की सारी हदें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क शहर पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'भारत की आवाज को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सयुंक्त राष्ट्र आम सभा की 74 वीं बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क शहर में पहुंचे। पीएम जलवायु परिवर्तन, एसडीजी और दूसरों के बीच सार्वभौमिक स्वास्थ्य पर सत्र में भाग लेंगे और भारत के विभिन्न क्षेत्रीय/बहुपक्षीय भागीदारों से मिलेंगे।'
ये भी पढ़ें... आखिर Donald Trump के लिए क्यों जरूरी है Howdy Modi कार्यक्रम
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम के पल पल की जानकारी
10:00 बजे: जलवायु परिवर्तन पर यूएनएसजी का शिखर सम्मेलन (स्थान: संयुक्त राष्ट्र भवन
11: 30 बजे: यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर उच्च स्तरीय बैठक (स्थान: संयुक्त राष्ट्र भवन)
12 :15 बजे: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बैठक करेंगे
02:15 बजे: नाइजर के राष्ट्रपति महमदोउ इसोउफउ से मुलाकात
03:00 बजे: इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कांटे से मुलाकात करेंगे
03:35 बजे: यूनिसेफ (UNICEF) की कार्यकारी निदेशक सुश्री हेनरीटा एच फोर के साथ बैठक
04:30 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादियों और हिंसक चरमपंथियों के लिए रणनीतिक प्रतिक्रियाओं पर नेताओं से वार्ता करेंगे
06:45 बजे: नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब के साथ बैठक
07:20 बजे: मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ बैठक
ये भी पढ़ें... ‘हाउडी मोदी’ में PM मोदी ने दिया ऐसा बयान, बौखला गई कांग्रेस, मढ़ दिए ये आरोप
ध्यान रहे कि पीएम मोदी अपने सात दिवसीय यात्रा पर अमेरिकी में हैं। इसके पहले दिन वह हाउडी मोदी कार्यक्रम देश में 50 हजार लोगों को संबोधित किया था।