बांग्लादेश में इस्लामिक स्टेट के धमाके में तीन घायल

राजधानी ढाका में इस्लामिक स्टेट के एक भीषण विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य लोग घायल हो गए।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त असदुज्जमां मिया ने सोमवार को बताया कि ऐसा संदेह है कि रविवार की रात ढाका के मालीबाग में विस्फोटक पिकअप वैन में लगाया गया था। 

Update:2019-05-27 18:10 IST

ढाका: राजधानी ढाका में इस्लामिक स्टेट के एक भीषण विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य लोग घायल हो गए।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त असदुज्जमां मिया ने सोमवार को बताया कि ऐसा संदेह है कि रविवार की रात ढाका के मालीबाग में विस्फोटक पिकअप वैन में लगाया गया था।

यह भी पढ़ें......करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, इन नेताओं ने भेजा अपना इस्तीफा

ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में घायलों को मिलने पहुंचे आयुक्त ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें लगता है कि वह (विस्फोटक) कार में रखे गए थे, पुलिस पर फेंके नहीं गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच के अनुसार हमें लगता है कि देशी बम था लेकिन आम तौर पर यहां इस्तेमाल किए जाने वाले बमों से काफी शक्तिशाली था।’’

यह भी पढ़ें......बंगाल में BJP की धमाकेदार जीत के बाद इनकी तलाश कर रही हैं ममता बनर्जी

धमाके में एक पुलिस निरीक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस साजिशकर्ताओं की पहचान अभी नहीं कर पाई है।

इस बीच, अमेरिका स्थित साइट इंटेलिजेंस ग्रूप ने बताया कि आईएस ने ढाका में पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए हमले की जिम्मेदारी ली है।

Tags:    

Similar News