जी-20 सम्मेलन आज, शामिल होंगे PM मोदी, कोविड-19 पर बनेगा एक्शन प्लान

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि आज कोरोना वायरस पर जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ये सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहा है। इसलिए इसे जी-20 वर्चुअल समिट नाम दिया गया है। इस बार जी-20 सम्मेलन के आयोजन का जिम्मा सऊदी अरब के पास है।;

Update:2020-03-26 07:04 IST

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानि आज कोरोना वायरस पर जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ये सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहा है। इसलिए इसे जी-20 वर्चुअल समिट नाम दिया गया है। इस बार जी-20 सम्मेलन के आयोजन का जिम्मा सऊदी अरब के पास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, "कोविड-19 महामारी का सामना करने में जी-20 एक अहम रोल अदा करने वाला है।"

यह पढ़ें....राहतभरी खबर: डॉक्टर का दावा- इस वजह से नहीं बढ़ेगा देश में डेथ रेट

एक्शन प्लान

पीएम मोदी ने कहा कि वे आज इस मुद्दे पर प्रभावी और लाभकारी चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं। जी-20 की इस बैठक में कोरोना वायरस के असर और इसके इलाज को लेकर व्यापक चर्चा होगी। जी-20 देश इस दौरान पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।

जी-20 सम्मेलन में 19 औद्योगिक देश और यूरोपियन यूनियन शिरकत कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने जा रहे इस सम्मेलन में कोरोना से लड़ने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गुरुवार शाम को 5.30 बजे से लकर शाम 7 बजे तक हो सकती है।

 

यह पढ़ें....वीडियो: इटली में फंसी इस सिंगर ने बताई आपबीती, सुन कांप जाएगी रूह

19 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस से इस वक्त 172 देश प्रभावित हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से 4 लाख 38 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या साढ़े उन्नीस हजार पार कर चुकी है।

अच्छी बात ये है कि दुनिया भर में 1 लाख 11 हजार लोगों का इलाज भी हो चुका है। जी-20 सम्मेलन में इस बीमारी के आर्थिक, सामाजिक और वैश्विक प्रभाव पर भी चर्चा होगी।

Tags:    

Similar News