×

बड़ा खुलासा: भारत में करोड़ो रूपये देता था ये आंतकी

बताते चलें कि एनआईए ने सभी पांचों अलगाववादी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रही है, आसिया अंद्राबी, शब्बीर शाह, यासीन मलिक, मसर्रत आलम और राशिद इंजीनियर के खिलाफ अक्टूबर के पहले सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने के लिए एनआईए ने गृह मंत्रालय से प्रॉसीक्यूशन परमिशन मांगा है।

Harsh Pandey
Published on: 23 Jun 2023 9:07 AM GMT
बड़ा खुलासा: भारत में करोड़ो रूपये देता था ये आंतकी
X

यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है...

यह भी पढ़ें. पाक हो जाएगा ‘भूत’! जल-थल-नभ सेना ने यहां किया युद्धाभ्यास

इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रिपोर्ट जारी की है, बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में जेकेएलएफ के चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक और शब्बीर अहमद शाह समेत 5 बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें. सीएम योगी की फोटो पर क्यों मच रहा बवाल

यह भी पढ़ें. सीएम योगी की फोटो पर क्यों मच रहा बवाल

NIA की रिपोर्ट के मुताबिक...

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया कि लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद की ओर से कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादी नेताओं को बड़ी मात्रा में रकम मिलता था।

यह भी पढ़ें. पाक हो जाएगा ‘भूत’! जल-थल-नभ सेना ने यहां किया युद्धाभ्यास

दरअसल, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया और अलगाववादी नेता यासीन मलिक के अलावा आसिया अंद्राबी, शब्बीर अहमद शाह, मशरत आलम और राशिद इंजीनियर से एनआईए की ओर से किए जा रहे पूछताछ में खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

उन्होंने बताया कि इन शीर्ष अलगाववादियों को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हाफिज सईद से फंड मिलती थी, और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य सरगना हाफिज सईद इन अलगाववादियों को फंड देता था।

यह भी पढ़ें. अरे ऐसा भी क्या! बाथरूम में लड़कियां सोचती हैं ये सब

UAPA के तहत चार्जशीट दाखिल...

इसके साथ ही NIA, UAPA के तहत चार्जशीट दाखिल करेगी। बताया जा रहा है कि NIA ने 214 पेज की अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

डिजिटल डायरी NIA के पास...

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि ये खुलासे यासीन मलिक की डिजिटल डायरी से हुए हैं। सभी अलगाववादियों के हाफिज सईद से कश्मीर में आतंकियों को फंडिंग करने और पत्थरबाजी के लिए पैसा जुटाने के पुख्ता सबूत हैं।

बताते चलें कि यासीन मलिक की डिजिटल डायरी में एनआईए को यासीन मलिक और हाफिज सईद के बीच के कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें. ओह तेरी! पत्नी कहेगी पति से, बिस्तर पर ‘ना बाबा ना’

एनआईए की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि यासीन मलिक ने जहूर वताली की मदद से 2015-16 में 15 लाख रुपये हवाला के जरिये हाफिज सईद से लिए थे, और हाफिज का 1 करोड़ रुपया सैय्यद अलीशाह गिलानी, शब्बीर शाह और अल्ताफ फंटूश के पास आया।

NIA की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई हा कि यासीन मलिक को पाकिस्तान से ख्वाजा मंजूर चिश्ती ने करोड़ों रुपये भेजे, यासीन मलिक को भेजे ई-मेल के मुताबिक पाकिस्तान ने आजाद कश्मीर के लिए 2 करोड़ पाकिस्तानी मुद्रा दिए।

आतंकी ट्रेनिंग कैंप गया था यासिन...

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

एनआईए की इंटेरोगेशन रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि सैयद अली शाह गिलानी, यासीन मलिक, उमर फारूक के रिकमेंडेशन लेटर के जरिए पाकिस्तान लीगल वीजा देकर कश्मीर के युवाओं को पाक में आतंक की ट्रेनिंग देता था।

यासीन मलिक के घर NIA का छापा...

बताते चलें कि यासीन मलिक के घर पर NIA ने छापा मारा था तो हाफिज सईद से उसके लगातार संपर्क होने के कई सबूत एनआईए को मिले थे। बताया जा रहा है कि यासीन मलिक लश्कर के आतंकी ट्रेनिंग कैंप पाक अधिकृत कश्मीर मुरी में भी गया था और यहां पर इसने आतंकवादियों को संबोधित भी किया था।

यह भी पढ़ें. BIHAR ELECTION! फैमली ड्रामा, ‘पोस्टर विवाद’ के बाद ‘परिवार विवाद’

NIA की रिपोर्ट से यह बड़ा खुलासा हुआ है कि यासीन मालिक के ई-मेल से पता चला है कि उसके लश्कर और तहरीक उल मुजाहिदीन से सीधे सबंध थे

इस हफ्ते दाखिल हो सकती है चार्जशीट...

बताते चलें कि एनआईए ने सभी पांचों अलगाववादी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रही है, आसिया अंद्राबी, शब्बीर शाह, यासीन मलिक, मसर्रत आलम और राशिद इंजीनियर के खिलाफ अक्टूबर के पहले सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने के लिए एनआईए ने गृह मंत्रालय से प्रॉसीक्यूशन परमिशन मांगा है।

यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, भारत की सरकार के निर्णय से सीमा पार से आतंकवाद और कश्मीर में उपज रहे पत्थरबाजों की कमर टूट गई है।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

यह भी पढ़ें. होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story