BJP के स्टार प्रचारकों के नाम का एलान, बंगाल में उतरेंगे ये दिग्गज, यहां देंखें लिस्ट

एक तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी वहीं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी रोड शो करने वाले है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

Update: 2021-03-10 06:16 GMT
बंगाल के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

कोलकाता: पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव की तैयारियों मे सभी पार्टियां जीत के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। एक तरफ जहां आज नंदीग्राम सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी वहीं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी रोड शो करने वाले है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

स्टार प्रचारकों की पूरी सूची

इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवती समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। यहां देखें सभी के नाम

ये भी पढ़ें : PAK-China के छूटेंगे पसीने: Indian Navy को मिली INS Karanj, बढ़ेगी समुद्री ताकत

मतदान की शुरूआत

आपको बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी ने असम और पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में 40-40 नेताओं को जगह दी गई है। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि वीरेंद्र सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति झुकाव रखते हैं। आयोग ने हाल में जावेद शमीम को पश्चिम बंगाल के एडीजी (कानून-व्यवस्था) पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर जगमोहन की तैनाती की थी। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान की शुरूआत 27 मार्च को होगी और आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।

ये भी पढ़ें: खजाना 300 साल पुरानाः छुपा रखा था यहां, मिली सैकड़ों सोने की अशर्फियां

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News