भगवामय हुई बंगाल विधानसभा, बीजेपी विधायकों ने पोषाक के जरिए बदला रंग
पश्चिम बंगाल की राजनीति में टीएमसी और बीजेपी में प्रतिस्पर्धा की सियासत बनी रहती है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में टीएमसी और बीजेपी में प्रतिस्पर्धा की सियासत बनी रहती है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे को मात देने की कोई कसर नहीं छोड़ते। पश्चिम बंगाल में 17वीं विधासभा सत्र के पहले यहां अलग नजारा देखने को मिला। सत्र में शामिल होने के लिए बीजेपी के सभी विधायक भगवा रंग की पोशाक में पहुंचे। 70 विधायकों के भगवा रंग के कपड़े पहनकर पहुंचने से बंगाल का विधानसभा भगवा मय हो गया है। बता दें पिछले विधानसभा में बीजेपी को यहां मात्र 3 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार बीजेपी 75 सीटें हासिल कर मुख्य विपक्ष की भूमिका में आ गई है।
मीडिया खबरों के मुताबिक सत्र के दौरान अधिकतर विधायक सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा, गेरुआ रंग की तौलिया और केसरिया रंग का तिलक लगाकर पहुंचे थे। इसी क्रम में महिला विधायक केसरिया रंग का तिलक लगा कर पहुंचीं थीं। इस तरह बीजेपी ने केसरिया मय होकर एक अलग तरह का संदेश देने की भी कोशिश की है। इससे बीजेपी विधायकों ने एकजुटता का भी संदेश दिया है। हालांकि बीजेपी यहां मुख्य एंव सशक्त विपक्ष की भूमिका में है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 सीटें हासिल करने में सफलता मिली। हालांकि टीएमसी की सरकार के बनते ही बीजेपी विधायक पुन: टीएमसी में वापस चले गई, जिससे अब बीजेपी के पास 74 विधायक बचे हैं। हालांकि यह भी चर्चा है कि अभी कुछ और विधायक पाला बदल सकते हैं। फिलहाल सत्र के पहले दिन बीजेपी के 70 विधायक एक पोशाक में उपस्थित रहे। वहीं मीडिया के सवालों पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भगवा रंग स्वामी विवेकानंद का प्रतीक है और हमें इसे धारण करने में गर्व महसूस होता है।