Birbhum Violence: बीरभूम जिले में फिर मिले बड़ी मात्रा में देशी बम, हाई-अलर्ट पर प्रशासन
Birbhum Violence: राज्य प्रशासन बीरभूम जिले में लगातार हाई अलर्ट पर पर है। पुलिस द्वारा लगातार जिले में जारी जांच के मद्देनज़र बीरभूम के रामपुरहाट गाँव में 6 बैरल भरे हुए देशी बम बरामद हुए हैं।;
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बीते दिनों एक तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसक भीड़ ने कई कई लोगों और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया था। इस दुर्घटना में करीब 10 लोगों के जिंदा जलाकर मार जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
इस मामले के बाद से राज्य प्रशासन बीरभूम जिले में लगातार हाई अलर्ट पर पर है। पुलिस द्वारा लगातार जिले में जारी जांच के मद्देनज़र बीरभूम के रामपुरहाट गाँव में 6 बैरल भरे हुए देशी बम बरामद हुए हैं। देशी बम की बरामदी कि बाद से हिंसा भड़कने के आसार के मद्देनज़र प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
जिले में हिंसा को काबू करने और आगे ऐसी कोई घटना ना होने के चलते हिंसाग्रस्त इलाके और उसके आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले के एक गाँव में देशी बम मिलना वापस से अराजकता फैलाने की ओर इशारा कर रहा है, हालांकि पुलिस और अन्य बल इस बाबत पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि टीएमसी नेता की हत्या के बाद से बीते कई दिनों से बिगड़े जिले के हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं।
क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के बीरभूम इलाके में बीते दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने भारी तबाही मचाई। गुस्साई भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया, जिसके चलते जान-माल की भारी क्षति के साथ कुल 10 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई वहीं कई घर बुरी तरह से तबाह हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में हुई इस ताजा घटनाक्रम के चलते पूरा विपक्ष राज्य की सत्ताधारी तृणमूल सरकार पर हमलावर है।
सीएम ममता बनर्जी ने किया मदद का वायदा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीते दिन बीरभूम में पीड़ितों के परिवार से मिलते उनको आर्थिक मदद के रूप में ₹5 लाख का चेक भेंट किया है तथा साथ ही अग्नि कांड के चलते नष्ट हो गए घरों के पुनर्निर्माण को लेकर ₹2 लाख अतिरिक्त तथा सभी 10 मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।