Birbhum Violence: सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ितों को सौंपा 5 लाख का चेक, घर निर्माण-सरकारी नौकरी का वायदा
Birbhum Violence: सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ितों को ₹5 लाख का चेक देकर उनके घरों के पुनर्निर्माण को लेकर ₹2 लाख अतिरिक्त और मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बीरभूम अग्निकांड में पीडितों और मृतक के परिजनों से बातचीत करते हुए मामले में प्रशासन की भारी लापरवाही स्वीकृति जताई है। इसी के साथ सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ितों को आर्थिक मदद देते हुए ₹5 लाख का चेक भेंट किया है तथा साथ ही अग्नि कांड के चलते नष्ट हो गए घरों के पुनर्निर्माण को लेकर ₹2 लाख अतिरिक्त और मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।
आपको बता दें कि एक तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया, इसके चलते 10 लोगों के जिंदा जलकर मरने की सूचना प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतकों के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है।
क्या है मामला
पश्चिम बंगाल के बीरभूम इलाके में बीते दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने भारी तबाही मचाई। गुस्साई भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया, जिसके चलते जान-माल की भारी क्षति के साथ कुल 10 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई वहीं कई घर बुरी तरह से तबाह हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल में हुई इस ताजा घटनाक्रम के चलते पूरा विपक्ष राज्य की सत्ताधारी तृणमूल सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष का कहना है कि यह हिंसा साजिशन टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा भड़काई गयी है और लोकतंत्र में इस तरह की घटना बेहद ही शर्मसार करने वाली है।
इस मामले पर बीते दिन अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि-"पश्चिम बंगाल की घटना बेहद ही हिंसक और भयावह है। इस घटना के चलते यह पूरी तरह से साफ है कि बंगाल में मानवों का राज नहीं, बल्कि दानवों की सरकार है।"