बंगाल: CM ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया। कोरोना वायरस उनकी मौत की वजह बताई जा रही है।;
कोलकाता: TMC मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया। कोरोना वायरस (Coronavirus) उनकी मौत की वजह बताई जा रही है। वह पिछले एक महीने से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। आज यानी शनिवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे। असीम बनर्जी के निधन के बाद उनके घर में गम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल से शव मिलने के बाद कोरोना गाइडलाइंस के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।