Coronavirus Update: आईआईटी खड़गपुर में कोरोना का प्रकोप, दो दिनों में संक्रमित छात्रों की संख्या हुई दोगुनी

Coronavirus Update: आईआईटी खड़गपुर में कोरोना का प्रकोप जारी है और ढेरों छात्र संक्रमित हो गए हैं।

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-03 18:12 IST

आईआईटी खड़गपुर (PHOTO - Socialmedia)

Coronavirus Update: देश के टॉप टेक्नोलॉजी संस्थान आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में कोरोना फैल गया है और ढेरों छात्र संक्रमित हो गए हैं। संस्थान के एक अधिकारी ने कहा है कि दिसंबर के अंत से 2 जनवरी तक आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) परिसर में 43 छात्र कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव (Corona positive Student in IIT Kharagpur) पाए गए हैं। यह संख्या मात्र दो दिनों में दोगुनी हो गई है।

दीक्षांत समारोह आयोजित होने के बाद सामने आने लगे कोरोना के मामले

दरअसल, 18 दिसंबर को परिसर में दीक्षांत समारोह (IIT Kharagpur convocation) आयोजित होने के बाद कोरोना के मामले सामने आने लगे थे। इसके कुछ दिन बाद कुछ स्नातक छात्र क्रिसमस समारोह के लिए कोलकाता गए, जहां से उनके लौटने के बाद संक्रमण की दर और बढ़ गई। 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक एक संस्थान द्वारा खुद से लगाया गया हॉल कर्फ्यू अभी लागू है। एक अधिकारी ने कहा है कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वे कोरोना के मामले बढ़ने से चिंतित हैं क्योंकि करीब 5,500 छात्र कैंपस में हैं।

क्रिसमस का जश्न मनाने के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल

वैसे, आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) छात्रों को परिसर में बुला रहा है ताकि वे ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए छात्रावासों में उपलब्ध इंटरनेट सुविधाओं का उपयोग कर सकें। 26 से 30 दिसंबर के बीच कैंपस में करीब 3,000 छात्र पहुंचे। चूंकि ये आवासीय संस्थान है, इसलिए संक्रमण के बढ़ने से छात्रों और शिक्षकों में चिंता पैदा हो गई है। बताया जाता है कि क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए परिसर से बाहर निकलने के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। इसी वजह से नए साल के जश्न को रोकने के लिए हॉल कर्फ्यू लगाया गया था। हॉल कर्फ्यू के तहत एक छात्रावास के छात्रों को दूसरे छात्रावास में जाने की इजाजत नहीं होती है।

बीते में संस्थान ने शोधार्थियों को सूचित किया था कि जो लोग दुर्गा पूजा के दौरान घर जाते हैं, उन्हें परिसर में लौटने पर लगभग एक सप्ताह के लिए अपने कमरों में क्वारंटाइन करना पड़ेगा। लेकिन क्रिसमस के दौरान ऐसा कोई उपाय नहीं किया गया। संभवतः इससे स्थिति और खराब हो गई है।

संस्थान ने छात्रों की परिसर में वापसी पर अब लगी रोक

बहरहाल, देश भर में कोरोना के मामलों में अचानक तेज वृद्धि के बाद संस्थान ने छात्रों की परिसर में वापसी रोक दी है। जुलाई 2021 में दाखिला लेने वाले और एमटेक और बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों को जनवरी के पहले सप्ताह से परिसर में आना था। संस्थान के अनुसार, जो छात्र पिछले सप्ताह के स्लॉट में नहीं आ सके, उन्हें अभी न आने के लिए कहा जा रहा है। बाद में जमीनी स्थिति के आंकलन के आधार पर छात्रों को सूचित किया जाएगा। समझा जाता है कि आगे क्या कार्रवाई की जाए, इस बारे में आईआईटी खड़गपुर प्रशासन (IIT Kharagpur Administration) बंगाल सरकार (Bengal government) की सलाह पर विचार करेगा। सरकार ने 2 जनवरी को कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। मार्च 2020 में कोरोना के प्रकोप के बाद से आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) परिसर में काफी संक्रमण फैला था और उसके बाद से परिसर दो बार बंद किया जा चुका है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News