बंगाल में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम

रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने के बाद चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-14 19:55 IST

बंगाल में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, चुनाव आयोग ने उठाया ये कदम (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना वायरस का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है। रोजाना डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच चुनावी राज्यों में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है पश्चिम बंगाल (West Bengal) में, जहां पर राजनीति सभाओं में उमड़ती भीड़ से प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं। जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

नए मुख्‍य चुनाव अधिकारी सुशील चंद्रा ने शुक्रवार यानी 16 अप्रैल को बंगाल के सभी राजनीति दलों की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सभी दलों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को लेकर बातचीत की जाएगी। बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सभी दलों की ओर से चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुट रही है।

चुनाव प्रचार में नहीं हो रहा गाइडलाइन्स का पालन

साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से बंगाल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद सूबे की ममता बनर्जी सरकार ने बुधवार को निर्देश जारी करते हुए बाहरी राज्य से आने वाले हवाई यात्रियों को अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है।

बंगाल में बढ़ रहे कोरोना के केस (फोटो- न्यूजट्रैक)

सरकार ने लगाई ये पाबंदी

सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगना से बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा। जो कि अधिकतम 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। यह निर्देश कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News