TMC नेता की हालत बिगड़ी, फेफड़ों में गंभीर संक्रमण, अस्पताल में हुए भर्ती
Sadhan Pande Admitted: तबीयत बिगड़ने के बाद बंगाल सरकार के मंत्री साधन पांडे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।;
Sadhan Pande Admitted: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और बंगाल सरकार में उपभोक्ता मंत्री साधन पांडे (Sadhan Pande) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। दरअसल, 70 वर्षीय पांडे के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण (Severe Lung Infection) के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां वे आईसीयू (ICU) में रखे गए हैं।
पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता एवं स्वरोजगार मंत्री की हालात काफी गंभीर है और उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने बताया कि पांडे को शुक्रवार की देर रात सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अर्धबेहोशी के हालत में ले जाए गए अस्पताल
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात अर्धबेहोशी की अवस्था में पांडे को अस्पताल ले जाया गया था। खबर ये भी है कि साधन पांडे का ऑक्सीजन लेवल काफी कम बना हुआ है। वो लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। चार सदस्यीय मेडिकल टीम मंत्री का इलाज कर रही है। बताते चलें कि पांडे पहले से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
ममता बनर्जी ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, पांडे मंत्रालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ी। वहीं अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। आपको बता दें कि साधन पांडे उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं और वे कोलकाता की माणिकतला सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।