नारदा केस : ममता बनर्जी के दो मंत्री सेमत चार TMC नेता गिरफ्तार, CBI के दफ्तर पहुंची CM

TMC मंत्री फिरहाद हाकिम को सीबीआई ने नारदा घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-05-17 11:37 IST

मंत्री फरहाद हाकिम (फोटो : सोशल मीडिया )

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उस वक़्त बड़ा झाटका लगा जब उनके दो मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की। इसमें मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी का भी नाम है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल सरकार में दो मंत्रियों समेत चार नेताओं को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को अरेस्ट किया है। 

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी सोमवार को टीएमसी नेताओं के घर गई और उन्हें पूछताछ के लिए अपने आॅफिस लेकर आई जहां दो मंत्रियों समेत चारों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सीबीआई के साथ CRPF के जवान भी मौजूद रहे। सीबीआई जांच के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने फिलहाल हकीम के खिलाफ जांच के लिए मंजूरी दी थी। खबरों की माने तो इन चारों को नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 

ममता की पार्टी टीएमसी ने नेताओं की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गई हैं। उनके सासंद कल्याण बनर्जी और सांतनु सेन भी मौजूद हैं।

नारदा घोटाला क्या है?

2016 में बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग टेप को सामने आया गया था। ये दावा किया गया था की टेप साल 2014 में रिकॉर्ड हुआ था।जिसमें TMC मंत्री, सांसद और विधायक को इस टेप में कैश लेते दिखाया गया था। 2017 में हाईकोर्ट ने टेप को जांच का आदेश दिया था।जिसके बाद अब इसपर एक्टिंग किया गया।

Tags:    

Similar News