TMC ने फिर PM मोदी के खिलाफ शिकायत करने के लिए खटखटाया EC का दरवाजा
इससे पहले चुनाव आयोग ने पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश दिया था। आयोग ने ये आदेश राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर दिया था।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से टीएमसी और बीजेपी आमने सामने आ गई है।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर आक्रामक होते जा रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।
दोनों ही दलों के नेता अपनी शिकायत लेकर अब हर दूसरे-तीसरे दिन चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने लगे हैं।
इसी कड़ी में एक बार फिर से टीएमसी ने चुनाव आयोग से भाजपा (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की शिकायत की है।
LIVE: ममता को उन्हीं के स्टाइल में जवाब, पर्चा भरने से पहले मंदिर में दर्शन किए शुभेंदु
जोड़ासांखो विधानसभा क्षेत्र का ये है मामला
टीएमसी ने भाजपा पर माचिस और अगरबती पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर लोगों में बांटने का आरोप लगाया है।
टीएमसी ने इस बार पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
पत्र के साथ अगरबत्ती और माचिस की तस्वीर के सबूत भी भेजे गए है।
टीएमसी का आरोप है कि जोड़ासांखो विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से अगरबत्ती और माचिस के पैकेट्स का वितरण मंदिरों में किया गया है, जो भक्तों को भी दिए जा रहे हैं।
टीएमसी के मुताबिक इन पैकेटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई अन्य नेताओं की तस्वीर छपी है।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेता जेपी नड्डा की तस्वीर भी है।
ममता की चोट बनी TMC का हथियार, सहानुभूति कार्ड का जवाब देने में जुटी BJP
आज चुनाव आयोग से मिलेगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल
आज तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग से मिलेगा तो शायद ये मुद्दा भी उठाए। वैसे, टीएमसी सांसद का चुनाव आयोग से आज मिलने का मकसद ममता बनर्जी पर हुआ कथित हमला है।
चुनाव आयोग के सामने टीएमसी सांसद अपनी दलील रखेंगे और पूरी घटना की क्रोनोलॉजी बताएंगे। इससे पहले कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की, जहां मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई।
टीएमसी नेताओं ने घटना के जरिए ममता की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर कथित हमले को नौटंकी बताते हुए इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।
72 घंटे में प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने का आदेश
इससे पहले चुनाव आयोग ने पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश दिया था। आयोग ने ये आदेश राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर दिया था।
दरअसल, ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी ने चुनावी अचार संहिता उल्लंघन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत की थी।
पश्चिम बंगाल में 26 फरवरी को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद ही आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव आयोग ने 72 घंटे के भीतर राज्य के सभी पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री की फोटो हटाने के निर्देश दिए थे।
अब बंगाल में भाजपा को घेरने की तैयारी, किसान नेता आज से खोलेंगे मोर्चा
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।