बंगाल की धरती को TMC के गुण्डों ने अराजकता की धरती बना दिया हैः योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल में कहा कि बंगाल की धरती को TMC के गुण्डों ने अराजकता की धरती बना दी है।;

Update:2021-04-03 22:39 IST

CM Yogi Aditya Nath Road Show: (Photo- Social Media)

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल में कहा कि बंगाल की धरती को टीएमसी के गुण्डों ने गुण्डागर्दी और अराजकता की धरती बना दी है। कांग्रेस वामपंथी दलों और टीएमसी ने यहां के पूरे वातावरण को अराजकता में बदलकर तुष्टीकरण की भेंट चढ़ा दिया है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माफियागिरी नहीं चलती, जो गरीबों के सम्पत्ति पर कब्जा करते थे, आज उनके ऊपर बुलडोजर चल रहे हैं। रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़ से ममता सरकार उखाड़ फेंकने का आहवान करने हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी संख्या बता रही है कि 2 मई को दीदी गई।

बंगाल की धरती रामकृष्ण की धरती है-मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हावड़ा पश्चिम और हावड़ा उत्तर में रोड शो करने के बाद डायमंड हार्बर, कुलतली में जनसभा के दौरान कहा कि बंगाल की धरती रामकृष्ण की धरती है। मैं भी भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती मथुरा, अयोध्या से आया हूँ। लेकिन बंगाल की इस पवित्र धरती को टीएमसी के गुण्डों ने गुण्डागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है। कांग्रेस, वामपंथी दलों और टीएमसी ने यहां के पूरे वातावरण को अराजकता में बदलकर तुष्टीकरण की भेंट चढ़ा दिया है।

भगवान श्रीराम का भी विरोध करने लगी हैं-योगी

उन्होंने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने जा रही है। बंगाल की धरती परिवर्तन की अंगड़ाई ले रही है। इस रोड शो में उमड़ी भीड़ बता रही है कि 2 मई को दीदी गई। परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी, जो अब तक भाजपा का विरोध करती थीं, वो अब भगवान श्रीराम का भी विरोध करने लगी हैं।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है कि 'जाके प्रिय न राम वैदेही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही'। यानी जो राम का विरोधी है, मां जानकी का विरोधी है, वह चाहे कितना भी आपका प्रिय क्यों न हो, उसको एक बैरी की तरह पूरी तरह त्याग देना चाहिए। देश और बंगाल के हित मे यह जरूरी हो गया है। इस रामद्रोही, भ्रष्टाचारी और गुण्डागर्दी को संरक्षण देने वाली टी0एम0सी0 की सरकार को सत्ता से हटाकर, बंगाल के अंदर बंगाल के महापुरुषों की भावनाओं के अनुरूप सरकार बनानी है। जिन्होंने बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाने के सपने को देखा था और संकल्प लिया था।

बंगाल क्रांतिकारियों की भूमि रही है-योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल ने देश को राष्ट्रगान दिया है, राष्ट्रीय गीत दिया है। बंगाल क्रांतिकारियों की भूमि रही है। बंगाल में तुष्टिकरण के नाम पर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दो साल पहले यहां की सरकार ने दुर्गा पूजा को प्रतिबन्धित करने का कार्य किया था, तब कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि जब दुर्गा पूजा उत्तर प्रदेश में हो सकती है, तो बंगाल में क्यों नहीं।

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में समर्थकों से आह्वान करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस, कम्युनिस्टों को 60 साल दिए, 10 वर्ष टीएमसी को दिए। 5 वर्ष भारतीय जनता पार्टी को दीजिये। आप की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस कोई नहीं कर पायेगा। भारतीय जनता पार्टी किसान को सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से हर जरूरतमंद को सिर पर छत, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन और महिला को पेंशन की गारंटी देती है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। कश्मीर से धारा-370 खत्म करके, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करके दिखा दिया है।

बंगाल के अंदर रोजगार की स्थिति खराब है, यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7वां पे कमीशन नहीं मिला। उत्तर प्रदेश के हमारे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को जितना वेतन मिलता है, उतना यहां क्लास1 के अधिकारी को वेतन और सुविधा नहीं मिलती।

Tags:    

Similar News