West Bengal Politics: धनखड़ के बाद अब ममता के निशाने पर अमित शाह, कहा- टीवी चैनलों पर चला रहे हुक्म

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेशनल टेलीविजन पर रोज होने वाली डिबेट्स भाजपा के इशारे पर की जाती हैं।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-07-01 09:36 IST

धनखड़ के बाद अब ममता के निशाने पर अमित शाह: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन कैंप की नेशनल मीडिया में हो रही चर्चाओं से ममता बौखला उठी हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल टेलीविजन पर रोज होने वाली डिबेट्स भाजपा के इशारे पर की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के फरमान पर इन डिबेट्स का आयोजन किया जाता है ताकि मेरी सरकार को बदनाम किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नकली वैक्सीन लगाने के मामले में सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है मगर राष्ट्रीय टीवी चैनल मेरी सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे हुए हैं और इस साजिश में केंद्रीय गृह मंत्रालय का हाथ है।

मेरी सरकार को बदनाम करने की साजिश

ममता ने हाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर भी हवाला जैन केस में शामिल होने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा टीवी चैनलों पर हुक्म चला रही है और देश के लोगों को गलत सूचनाएं दी जा रही हैं। रोज टीवी चैनलों पर फर्जी वैक्सीनेशन के बारे में रोज कुछ न कुछ दिखाया जा रहा है और मुझे पता है इसके पीछे किसका हाथ है।

फर्जी वैक्सीनेशन घोटाला: फोटो- सोशल मीडिया  

उन्होंने कहा कि यह सबकुछ मेरी सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है और मुझे पूरा यकीन है कि गृह मंत्रालय के इशारे पर यह सबकुछ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग मीडिया को गलत जानकारी देने के साथ ही दबाव बनाकर खबरें चलवाते हैं।

फर्जी वैक्सीनेशन का मामला गरमाया

दरअसल पश्चिम बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन घोटाले का मामला उजागर होने के बाद इससे जुड़ी खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती की ओर से एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद फर्जी वैक्सीनेशन रैकेट का खुलासा हुआ था।

तृणमूल सांसद ने कोलकाता के दक्षिणी इलाके में फर्जी वैक्सीनेशन सेंटर चलाने का आरोप लगाया था। चक्रवर्ती की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद फर्जी वैक्सीनेशन रैकेट के मुख्य आरोपी देबांजन देब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रैकेट में टीएमसी के बड़े नेता शामिल

दूसरी ओर भाजपा ने इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस मामले में टीएमसी के बड़े नेता और मंत्री जुड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी देबांजन देब तृणमूल सांसद डॉ शांतनु सेन का करीबी है और दोनों की तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष: फोटो- सोशल मीडिया  

उन्होंने कहा कि इस केस में शामिल सभी लोगों को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता सरकार हमेशा भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को छिपाने में जुटी रहती है। उन्होंने फर्जी वैक्सीनेशन रैकेट की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की ताकि तृणमूल कांग्रेस के दोषियों का चेहरा बेनकाब हो सके।

गिरफ्तार देबांजन की ऊंची पहुंच

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार देबांजन ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति रहा है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बड़े नेताओं, अफसरों और पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी फोटो डाल रखी है। देबांजन पर करीब दो हजार लोगों को फर्जी वैक्सीन लगाने का आरोप है।

उसकी गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस ने खुलासा किया है कि वह खुद को आईएएस अफसर बताता था और नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूमा करता था। उसके पास से कोलकाता म्युनिसिपल कार्पोरेशन के लेटर हेड, लोगो, स्टैंप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस म्युनिसपल कार्पोरेशन के ऐसे लोगों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जिनसे देबांजन के नजदीकी रिश्ते रहे हैं।

Tags:    

Similar News