WB Violence: 'नमाज के समय का इंतजार किया', हावड़ा-हुगली हिंसा पर ममता बनर्जी ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

Mamata Banerjee On Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को रामनवमी के मौके पर हावड़ा के बाद हुगली में हुई हिंसा का जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, शोभायात्रा में दो समूहों में संघर्ष के बाद जमकर पथराव और आगजनी हुई थी।

Update: 2023-04-10 19:16 GMT
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Social Media)

Mamata Banerjee On Violence: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा पर सोमवार (10 अप्रैल) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री ममता ने शिबपुर-रिषड़ा हिंसा को लेकर राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि, 'बीजेपी की वजह से घटनाएं हुई। बीजेपी ने बिना किसी अनुमति के समय बदला। उन्होंने कहा, कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते, इसलिए मैं चुप थी। सीएम ने ये भी कहा कि, पुलिस की ओर से भी इन्हें अनुमति नहीं दी गई थी।'

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'बैठक दोपहर में होने वाली थी। लेकिन, उन्होंने लोगों पर हमला करने के मकसद से जानबूझकर नमाज के समय का इंतजार किया।' सीएम ममता ने आज एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया। इस मौके मुख्यमंत्री बोलीं कि, हमारे यहां के राज्यसभा सांसदों के पैसों से हमने 35 लाइफ सेविंग एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। जिसमें ICU में मिलने वाली सभी सुविधाएं हैं।

ममता ने पूछा- अब फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर कहा कि, 'अब स्थिति नियंत्रण में है। बीजेपी हिंसा भड़काने के मकसद से एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम (Fact-Finding Team) भेज रही है। ऐसा तब हो रहा है जब सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। उन्होंने पूछा, फैक्ट-फाइंडिंग टीम की जरूरत क्या है? ममता बनर्जी ने इससे पहले भी राज्य में रामनवमी (Ram Navami 2023) पर भड़की हिंसा के लिए भाजपा को कसूरवार माना था।'

'BJP बाहर से भाड़े के गुंडे लाई थी'

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा, 'बीजेपी ने गुंडों को भेजकर राज्य में हिंसा करवाई थी। उन्होंने कहा, 'हिंसा बंगाल की संस्कृति नहीं है। भाजपा बाहर से भाड़े के गुंडे लाई थी। उन्होंने कहा, ये साम्प्रदायिक हिंसा नहीं बल्कि आपराधिक हिंसा है। वीडियो में रामनवमी के जुलूस के दौरान बंदूक लिए हुए लोगों को देखा गया था। जबकि, बीजेपी का कहना है कि बंगाल में हिंदू खतरे में है और मैं (ममता बनर्जी) तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।'

फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने कहा- ईश्वर ही बचा सकते हैं

दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की एक टीम ने हिंसा प्रभावित इलाके का हाल ही में दौरा किया था। 30 मार्च को पहले हावड़ा (Howrah violence) में हिंसा भड़की और उसके बाद हुगली (Hooghly violence) में भी रामनवमी शोभायात्रा को निशाना बनाया गया। अब NHRC की एक फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कमिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी (Retired Justice L Narasimha Reddy) ने मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी गवर्नमेंट को प्रशासनिक विफलता का जिम्मेदार ठहराया। रिटायर्ड जस्टिस बोले, 'बंगाल में कानून-व्यवस्था की वर्तमान में जो स्थिति है, उस सूरत में सिर्फ ईश्वर ही बचा सकते हैं।'

Tags:    

Similar News