बंगाल में मतदान के बीच 4 की मौत,पोलिंग बूथ पर बवाल,EC ने मांगी रिपोर्ट
उपद्रवियों द्वारा हमले के बाद CISF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए।;
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान लगातार हिंसा की खबरें आ रही है। वहीं बंगाल में चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान चल रहे है। साथ ही कई जगहों पर हिंसा और गोलीबारी होने की सूचना आ रही है। जहां सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना सीतल्कूची की बताई जा रही है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में हो रहे मतदान के बीच कूचबिहार में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में उलझ गए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं सीतल्कूची में उपद्रवियों ने फायरिंग की। जिसको लेकर सीआईएसएफ द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार लोग मारे गए।
जोरपाटकी इलाके की घटना
जानकारी के मुताबिक यह घटना कूचबिहार जिला स्थित सिताल्कुची विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले माथाभंगा ब्लॉक के जोरपाटकी इलाके में हुई। जहां उपद्रवियों द्वारा CISF ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए।
TMC नेता ने दी जानकारी
चौथे चरण के चुनाव के दौरान हुई घटना को लेकर टीएमसी नेता डोला सेना ने केंद्रीय सुरक्षाबलों पर लोगों पर अत्याचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 'केंद्रीय बलों ने दो जगह फायरिंग की। जिसमें पहली कूचबिहार में माथाभंगा के ब्लॉक-1 में, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, और तीन लोग घायल हो गए। वहीं सितलकुची ब्लॉक में तीन लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल हो गया।'