Rahul Gandhi Priyanka Gandhi: पीड़ित परिवारों से मिले राहुल-प्रियंका, धीरज बंधाया और किसानों की लड़ाई में साथ देने का संकल्प दोहराया
कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में
Lucknow: कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, एयरपोर्ट के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन
राजधानी में राहुल के आने से पहले लगे पोस्टर
Lucknow: राहुल गांधी के दौरे से पहले लगे पोस्टर, कहा- 'सिक्खों के कातिल वापस जाओ'
लखनऊ के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखनऊ के लिए फ्लाइट में सवार हो गए हैं और कुछ ही देर में राजधानी में पहुंचेंगे। इससे पहले कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सचिन पायलट को रोका गया
गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट को दिल्ली यूपी गाजीपुर बार्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया है। सचिन पायलट कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क मार्ग से सीतापुर आ रहे हैं।
हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता
पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। एयरपोर्ट के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता निकले, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट जाने से रोका जा रहा है और बीच रास्ते से ही उन्हें लौटाया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एयरपोर्ट पर जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से पहले एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट जाने से रोक रही है। बीच रास्ते से ही नेताओं कार्यकर्ताओं को वापस किया जा रहा है।
लखनऊ के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। दूसरी ओर लखनऊ हवाई अड्डा पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। एयरपोर्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है।
सरकार नहीं चाहती हम प्रेशर बनाए
बता दें कि इस दौरान राहुल ने हाथरस मामले के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा काम सरकार पर दबाव बनाने का होता है। हाथरस मामले में भी हमने प्रेशर बनाया तब जाकर कार्रवाई हुई। अगर उस दौरान दबाव न बनाया जाता तो अपराधी बचकर निकल जाते हैं। इस मुद्दे से सरकार हमें अलग रखना चाहती है, ताकि सरकार नहीं चाहती की दबाव बनाई जाए।