Rahul Gandhi Priyanka Gandhi: पीड़ित परिवारों से मिले राहुल-प्रियंका, धीरज बंधाया और किसानों की लड़ाई में साथ देने का संकल्प दोहराया

Published By :  Shreya
Update: 2021-10-06 05:01 GMT
Live Updates - Page 3
2021-10-06 07:11 GMT

लखनऊ के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखनऊ के लिए फ्लाइट में सवार हो गए हैं और कुछ ही देर में राजधानी में पहुंचेंगे। इससे पहले कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


2021-10-06 07:10 GMT

सचिन पायलट को रोका गया

गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट को दिल्ली यूपी गाजीपुर बार्डर पर यूपी पुलिस ने रोक लिया है। सचिन पायलट कांग्रेस नेताओं के साथ सड़क मार्ग से सीतापुर आ रहे हैं।


2021-10-06 07:09 GMT

कई कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में


2021-10-06 07:02 GMT

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में


2021-10-06 07:00 GMT

हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। एयरपोर्ट के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता निकले, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट जाने से रोका जा रहा है और बीच रास्ते से ही उन्हें लौटाया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

2021-10-06 06:59 GMT

एयरपोर्ट पर जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से पहले एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट जाने से रोक रही है। बीच रास्ते से ही नेताओं कार्यकर्ताओं को वापस किया जा रहा है। 


2021-10-06 06:33 GMT

लखनऊ के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। दूसरी ओर लखनऊ हवाई अड्डा पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। एयरपोर्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है। 


2021-10-06 05:21 GMT

सरकार नहीं चाहती हम प्रेशर बनाए

बता दें कि इस दौरान राहुल ने हाथरस मामले के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा काम सरकार पर दबाव बनाने का होता है। हाथरस मामले में भी हमने प्रेशर बनाया तब जाकर कार्रवाई हुई। अगर उस दौरान दबाव न बनाया जाता तो अपराधी बचकर निकल जाते हैं। इस मुद्दे से सरकार हमें अलग रखना चाहती है, ताकि सरकार नहीं चाहती की दबाव बनाई जाए।

Tags:    

Similar News