बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, इन राज्यों की 18 सीटों पर होंगे चुनाव
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। साथ ही भाजपा के पास भी पूरी ताकत नहीं है, जिसकी वजह से विधेयक पास कराने में बीजेपी को कई और दरवाजों का रुख करना पड़ता है वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई ताकत वापस पाने की जुगत में लगी हुई है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश भर के सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए मार्च में 26 तारिख को होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब यह चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। इस बाबत भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने जबरदस्त तैयारी कर ली है। दलों के भीतर बैठकों का दौर जारी है, ताकि विधायकों को दूसरे पाले में जाने से रोका जा सके।
इन राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव
बता दें कि इसमें आंध्र प्रदेश (4 सीट), गुजरात (4 सीट), झारखंड (2 सीट), मध्य प्रदेश (3 सीट), मणिपुर (1 सीट), मेघालय (1 सीट) एवं राजस्थान (3 सीट) शामिल हैं। मार्च में ही 38 सीटों पर निर्विरोध चुनाव होने के कारण 55 में सिर्फ 17 सीटों पर ही चुनाव होना बाकी था। निर्विरोध चुने गए लोगों को आयोग की ओर से विजयी प्रमाण पत्र दे दिये गये थे।
नई अधिसूचना में इन राज्यों को भी शामिल किया गया
गौरतलब है कि 25 फरवरी को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, और मिजोरम का ना्म शामिल नहीं था। हालांकि चुनावी प्रक्रिया के देर होने और इन राज्यों में राज्यसभा की सीटों पर कार्यकाल खत्म होने की वजह से नई अधिसूचना में इन्हें भी शामिल किया गया, जिसके बाद जिन सीटों पर मतदान होना था उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई।
ये भी देखें: मदद में सड़ा आलूः प्रवासी मजदूरों से मजाक, लाभ से हो रहे वंचित
कुल सीटों की संख्या 18
हालांकि कर्नाटक में 4 सीटों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न होने की वजह से जिन सीटों पर मतदान किया जाना था उनकी संख्या घटकर 20 रह गई। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में एक सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार होने की वजह से वहां भी मतदान की प्रक्रिया नहीं होगी ऐसे में अब कुल सीटों की संख्या 18 रह गई है।
राज्यसभा में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। साथ ही भाजपा के पास भी पूरी ताकत नहीं है, जिसकी वजह से विधेयक पास कराने में बीजेपी को कई और दरवाजों का रुख करना पड़ता है वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई ताकत वापस पाने की जुगत में लगी हुई है।
ये भी देखें: पाक खिलाड़ी जाएंगे जेलः इमरान ने दी कानून को मंजूरी, अब क्या होगा
अब यहां हम आपको बताते हैं कि 10 राज्यों की राज्यसभा की 18 सीटों पर हो रहे चुनाव में कौन-कौन हैं।
1- मध्य प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों में से 2 पर भारतीय जनता पार्टी की जीत तय मानी जा रही है वहीं 1 सीट पर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जीत दर्ज कर सकते हैं। भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर रहे समेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
2-7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा है।
3- अगर कोई विधायक कोरोना संक्रमित है तो उसे भी मतदान करने का मौका मिलेगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र की व्यवस्था की है। चुनाव आयोग के अनुसार 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं 5 बजे शाम से काउंटिंग शुरू होगी।
4- गुजरात में राज्यसभा चुनाव से दो दिन पहले बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने अपने अपने विधायकों के साथ बैठकें कीं। विपक्षी कांग्रेस ने भी अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास एक पांच-सितारा होटल में अपने करीब 60 विधायकों के लिए वर्कशॉप आयोजित किया।
5- मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिये कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वियज सिंह और वरिष्ठ दलित नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।
ये भी देखें: ड्रैगन की खैर नहीं: भारत के साथ आया ताइवान, सोशल मीडिया पर ऐसे मचाया तहलका
6- राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान के बीच कुछ विधायकों को प्रलोभन के आरोपों के बीच कांग्रेस ने अपने व समर्थक निर्दलीय तथा अन्य दलों के विधायकों को पिछले हफ्ते से एक निजी होटल में रखा है।
7- गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसकी वजह से कांग्रेस के लिए संकट खड़ा हो गया है। गुजरात से कांग्रेस के शशिकांत गोहिल और भरतसिंह सोलंकी का भविष्य तय होगा
8- बता दें कर्नाटक में 12 जून को ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दो भाजपा उम्मीदवारों को कर्नाटक से राज्यसभा के लिए शुक्रवार को ‘सर्वसम्मति से’ निर्वाचित घोषित कर दिया गया। यहां चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि चार सीटों के लिए कोई अतिरिक्त उम्मीदवार नहीं था।
9-झारखंड से बीजेपी के प्रकाश झा के मुकाबले में कांग्रेस ने शहज़ादा अनवर का नाम आगे रखा है। यहां एक सीट शिबू सोरेन की पार्टी के लिए सुरक्षित मानी जा रही है।
10- राज्यसभा में भाजपा के पास अभी कुल 75 सदस्य हैं और एनडीए की गिनती 91 की है। वहीं, कांग्रेस 39 सदस्यों के साथ सदन में है जबकि यूपीए की ताकत 61 सदस्यों की है। बीते मार्च में हुए चुनाव के दौरान भाजपा के सदस्यों की संख्या 81 से घट गई थी इसलिए इस बार भाजपा कम से कम नौ सीटें जीतने के लिए पूरा दम लगा रही है।
ये भी देखें: चीन ने साजिश रचकर किया हमला, इस तरह पता की थी भारतीय जवानों की संख्या