सीजीएसटी सहायक आयुक्त अधीक्षक रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
सीबीआई ने पटना के सीजीएसटी कार्यालय में सहायक आयुक्त चंदन कुमार पाण्डेय सहित दो अधिकारियों को एक विधान पार्षद से ढाई लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
पटना: सीबीआई ने पटना के सीजीएसटी कार्यालय में सहायक आयुक्त चंदन कुमार पाण्डेय सहित दो अधिकारियों को एक विधान पार्षद से ढाई लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ये भी देंखे:G-20 Summit: PM मोदी और ट्रंप बने अच्छेे दोस्त, इन चार अहम मुद्दों पर की बात
सीबीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पटना सीजीएसटी में सहायक आयुक्त और अधीक्षक पद पर कार्यरत इन दोनों अधिकारियों पर राजद के विधान पार्षद सुबोध राय की पत्नी की फर्म के बारे में शिकायत नहीं करने की एवज़ में आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था।
ये भी देंखे:Rajasthan : डकैत ‘जगन गुर्जर’ ने पुलिस को फोन कर किया सरेंडर
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने इन दोनों अधिकारियों के आवासों की तलाशी भी ली।
इन अधिकारियों को पटना स्थित सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी देंखे:बिहार में मौतों का कहर अब ले रहा गोरखपुर के बच्चों की जान
बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य राय ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी की फर्म की शिकायत नहीं करने के एवज में पाण्डेय और शोएबुद्दन को उनसे रिश्वत के 2.5 लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया।