Delhi Ordinance Bill: दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश को कैबिनेट से मिली मंजूरी, संसद के इसी सत्र में होगा पेश
Parliament Monsoon Session: दिल्ली में कार्यरत अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र के अध्यादेश से संबंधित बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। सरकार मानसून सत्र में इस बिल को पेश कर सकती है।
Parliament Monsoon Session: दिल्ली में कार्यरत अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र के अध्यादेश से संबंधित बिल (Delhi Ordinance Bill) को मंगलवार (25 जुलाई) को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। नरेंद्र मोदी सरकार मौजूदा मानसून सत्र में इस बिल को पेश कर सकती है। ज्ञात हो, केंद्र सरकार ने बीते 19 मई को ये अध्यादेश (Delhi Ordinance 2023) जारी किया था।
केंद्र की तरफ से जारी किए गए अध्यादेश में दानिक्स कैडर (Danics Cadre) के ग्रुप-ए अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही (Disciplinary Proceedings) और तबादलों के लिए 'राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण' स्थापित करने का प्रावधान है। केंद्र सरकार की ओर से एक अध्यादेश तब लाया जाता है, जब संसद का सत्र नहीं चल रहा होता है। लेकिन, इसे महीने के भीतर संसद की ओर से पारित किया जाना चाहिए।
काफी प्यार से तो कभी तल्ख़ तेवर दिखाते हुए आख़िरकार केजरीवाल कांग्रेस को अपने पाले में लाने में सफल रहे। इसी तरह तृणमूल कांग्रेस, डीएमके सहित अन्य पार्टियों ने उन्हें समर्थन की बात कही है। गौरतलब है कि, इस वक़्त संसद का मानसून सत्र चल रहा है। सरकार इस दौरान किसी भी दिन इस बिल को पेश कर सकती है। बता दें, सत्र शुरू होने से पहले ही इस अध्यादेश का बिल पेश करने को लेकर लिस्टेड भी किया गया था।