फ्री में कोरोना टेस्ट: घर पर ही लगाएं पता, बस इन चीजों की लेनी होगी सुगंध

हाल ही में हुए एक शोध में शोधकर्ताओं ने माना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ तरह की ही गंध और स्वाद महसूस नहीं होते हैं।

Update:2020-10-02 11:59 IST
इन दो खुशबूओं से पता करें कोरोना है या नहीं

लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी तेजी से भारत में फैलता जा रहा है। कोविड-19 को लेकर सूखी खांसी, बहती नाक, तेज बुखार और थकावट जैसे शुरूआती लक्षण सामने आए थे। इसके अलावा व्यक्ति को गंध ना आने और स्वाद ना मिलने जैसे लक्षण भी कोरोना के लक्षणों में शामिल किए गए हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या मरीज कोरोना से संक्रमित होने के बाद किसी भी तरह की स्मेल और टेस्ट को महसूस नहीं कर पाता है।

मरीजों को हो जाती है गंध की कमी, लेकिन...

इस पर कई शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना के साथ एनोस्मिया यानी गंध की कमी संक्रमण का प्रारंभिक चेतावनी संकेत है। हालांकि हाल ही में हुए एक शोध में चंडीगढ़ के शोधकर्ताओं ने माना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ तरह की ही गंध और स्वाद महसूस नहीं होते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शोधनकर्ताओं ने स्मेल और स्वाद को लेकर सभी भारतीय घरों में मौजूद पांच अलग-अलग तरह की चीजों से आने वाली स्मेल का इस्तेमाल किया। इन सभी सुगंधों क एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के आधार पर चुना गया था। जिसमें 100 लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: यूपी बलात्कारियों का अड्डा! रेपकांड से कांपी राजधानी, हफ्तेभर हुआ सामूहिक दुष्कर्म,

स्मेल की शक्ति पूरी तरह नहीं होती है खत्म

उन्हें ऐसी चीजों को चुनने के लिए कहा गया, जिसकी स्मेल वो सबसे आसानी से पहचान सकते थे, जैसे कि लहसुन, इलायची, सौंफ, पुदीना और नारियल तेल। शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना संक्रमित लोगों को गंध का नुकसान होता है, हालांकि उनकी स्मेल की शक्ति पूरी तरह से खत्म नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: देश को मिलेगा बहुत लाभ: मोदी सरकार की ये योजना, किया गया बड़ा एलान

केवल 4.1 फीसदी लोगों ने नहीं पहचाना कोई सुगंध

स्टडी के मुताबिक, इस परीक्षण में मौजूद केवल 4.1 फीसदी लोग ही पांच सुगंधों में से किसी को भी नहीं पहचान पाए थे। जबकि उनमें से 38.8 फीसदी लोग ऐसे थे जो कम से कम एक सुगंध को पहचाने में असमर्थ थे और 16 प्रतिशत लोग पहचान करने में सक्षम नहीं रहे।

यह भी पढ़ें: ऐसी इरफान की कब्र: गुस्से से पागल हो गए फैंस, अब उठ रहे सवाल

इन चीजों की सुगंध आती है तो आप सेफ हैं?

अध्ययन के संचालन के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना संक्रमित दो सुगंधों का पता नहीं लगा पाए थे। उसमें नारियल तेल और पुदीना शामिल है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, जिन लोगों को इन दो चीजों की स्मेल नहीं आ रही है, उसके आधार पर कोरोना मरीजों की पहचान करने में आसानी हो सकती है। इस पद्धति का इस्तेमाल घर पर भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बेटियों से गैंगरेप पर शिवसेना आक्रामक, हाथरस जाएंगे प्रदेश अध्‍यक्ष

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News