झारखण्ड के इस दिग्गज नेता को हुआ कोरोना, पत्नी भी आई चपेट में
इस वक्त की बड़ी खबर झारखण्ड से आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
रांची: इस वक्त की बड़ी खबर झारखण्ड से आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उनके परिवार में उनकी पत्नी पत्नी रूपी सोरेन की जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई हैं।
इनके अलावा शिबू सोरेन के आवास पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षागार्ड की जांच रिपोर्ट में पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है और उनका इलाज चल रहा है।
अब खबर ये भी आ रही है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दो महीने में तीसरी बार सोमवार को कोरोना की जांच कराएंगे। वे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे। उनकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई हैं। इसके बाद से उन्होंने अपने आप को होम क्वॉरंटीन कर लिया है।
ये भी पढ़ें: चीनी ज्वॉइंट वेंचर का नाम आने पर रेलवे का बड़ा कदम, 44 ट्रेनों का टेंडर रद्द
राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित
झारखंड में कोरोना वायरस तेजी के साथ पांव पसरता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में कोरोना की स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। बन्ना गुप्ता मिथिलेश ठाकुर के बाद झारखंड के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अभी तक राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यहां अबतक 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इसमें से 9527 लोगों का इलाज चल रहा है और 18372 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 297 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 117 एक्टिव केस बढ़ें हैं और 11 मरीजों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ेंः भारत के लिए खतरे की घंटी: 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार नये मामले आए सामने
24 घंटे में 70 हजार के करीब कोरोना के नये केस
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 घंटे में 70 हजार के करीब कोरोना के नये केस अब हर रोज सामने रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। इसके साथ ही स्थिति और भी ज्यादा खराब होती जा रही है।
अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो महज 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार 878 नए केस रजिस्टर्ड हुए हैं। जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 945 लोगों की डेथ हुई है। बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी राशिफल: आज किस पर बरसेगी गजानन की कृपा, जानें राशियों का हाल
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।