सेना घुसी सुरंग में: पाकिस्तान में 200 मीटर गए अंदर, मिली सबसे बड़ी जानकारी
सेना ने पाकिस्तान में 200 मीटर अंदर घुसकर एक आतंकी सुरंग का पता लगाया, जिसका इस्तेमाल नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों द्वारा किया गया था।
नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने नाकाम कोशिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आता है। पड़ोसी मुल्क लगातार भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिशें रच रहा है। हालांकि भारतीय सेना की मुस्तैदी से उसके मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। अभी हाल ही में सेना ने पाकिस्तान में 200 मीटर अंदर घुसकर एक आतंकी सुरंग का पता लगाया, जिसका इस्तेमाल नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों द्वारा किया गया था। यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
सुरंग का पता लगाने के लिए जवान गए थे अंदर
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, भारतीय जवान नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों द्वारा घुसपैठ के लिए इस्तेमाल की गई सुरंग का पता लगाने के लिए 200 मीटर तक पाकिस्तान के अंदर चले गए थे। अंदर जाकर जवानों को सुरंग का दूसरा सिरा था। इस सुरंग का इस्तेमाल बीते हफ्ते आतंकवादियों ने घुसपैठ के लिए किया था।
यह भी पढ़ें: नहीं मिलेगी सबको वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा एलान, कोरोना से होगा ऐसे बचाव
आतंकी घुसपैठ की मिली थी खबर
स्थापना दिवस के मौके पर एक स्पेशल ऑपरेशन के बारे में बताते हुए BSF के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में 22 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकी घुसपैठ की खबर मिली थी। इस इनपुट के बाद भारतीय जवानों ने आने-जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच शुरू कर दी थी। इसके साथ ही बान टोल प्लाजा के पास नाका-बंदी कर दी गई थी।
मोबाइल फोन के विश्लेषण के आधार पर सुरंग चला पता
इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 150 मीटर लंबी एक सुरंग का पता लगाया था। राकेश अस्थाना ने बताया कि 22 नवंबर को सुरक्षाबलों बलों ने जिन आतंकवादियों को मारा था, उनके पास से मिले मोबाइल फोन के विश्लेषण के आधार पर सुरंग का पता चला था। आतंकी इसी सुरंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे।
यह भी पढ़ें: मिसाइल से कांपे देश: भारत को मिली सबसे बड़ी जीत, दुश्मनों का नामों-निशान खत्म
वहीं बीएसएफ जम्मू के फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल एनएस जामवाल ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों ने 150 मीटर लंबी सुरंग का इस्तेमाल किया था। हमें विश्वास है कि उनके पास एक गाइड भी था, जो आतंकियों को नेशनल हाइवे तक ले गया था। उन्होंने कहा कि यह ताजा खोदी हुई सुरंग थी, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसका इस्तेमाल पहली बार किया गया होगा।
सुरंग में मिलीं ये चीजें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुरंग में भारतीय जवान 150 तक रेंगते हुए गए थे, जहां उन्हें बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट भी मिले थे। उन पैकेट्स पर लाहौर स्थित कंपनी मास्टर क्युजिन कपकेक का नाम लिखा था।
यह भी पढ़ें: भाजपा के इस दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, पीएम मोदी ने जताया दुख
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।