3 नेताओं की हत्या के बाद आतंकियों की धमकी-श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे

जम्मू-कश्मीर के अंदर हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेताओं या उनसे जुड़े लोगों पर आतंकी हमले बढ़े हैं। जून 2020 से अब तक ऐसे ही हमलों में आठ के करीब बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई है।;

Update:2020-10-30 10:32 IST
पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से बोला गया है कि अगर कहीं पर भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दें। उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। 

जम्मू: गुरुवार को एक आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक संगठन का नाम आया है।

उसने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखकर धमकी दी है। द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के इस आतंकी संगठन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि श्मशान घाट भी ओवरबुक हो जाएंगे।

बीजेपी के जिन तीन कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। उसमें फिदा हुसैन, उमर हजम और उमर राशिद शामिल हैं, उन्हें गोली मारी गई थी।

बताते चलें कि हाल के दिनों में जम्मू -कश्मीर के अंदर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।

आतंकी हमला(फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…सात सीटों पर 15 दागीः हत्‍या व बलात्‍कार के आरोपितों को चुनने की मजबूरी

सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ एक्शन से डरे हुए हैं आतंकी

आतंकियों को खोज-खोजकर निशाना बनाया जा रहा है। इससे आतंकियों में खलबली मच गई है। वे कश्मीर के अंदर फिर से भय का वातावरण पैदा करना चाहते हैं।

बीजेपी के नेताओं की हत्या इसी कड़ी का हिस्सा है। वे कभी कश्मीर के भोले-भाले लोगों को तो कभी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लश्कर ए तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ को अभी कुछ दिनों पहले ही खड़ा किया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के स्थानीय आतंकियों को भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें…भारत इस देश के साथ: आतंकी हमलों का हुआ शिकार, पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान

जम्मू -कश्मीर पुलिस (फोटो:सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं ये आतंकी संगठन

इस संगठन ने सोशल मीडिया पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है। जिसके जरिये वह भोले-भाले लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है।

जानकारी ऐसी भी बाहर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही इस संगठन को बनाया गया था। जिसके बाद इसने हमले करना शुरू किया।

अभी तक जम्मू –कश्मीर के अंदर कुछ आतंकी हमलों में इस संगठन का नाम आ चुका है। बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की जिम्मेदारी इस संगठन ने खुद ली है।

ये भी पढ़ें…फ्रांसीसी दूतावास पर हमला: मचा कोहराम, हमलावर का सऊदी अरब से कनेक्शन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News