आर्टिकल 370: मुक्त हुए जम्मू के नेता, अभी तक क्यों नजरबंद हैं घाटी के नेता?

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 5 अगस्त को हटाया गया था। इसके बाद से ही सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। दरअसल, राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई थी। मगर अब धारा 144 समेत अन्य पाबंदियों को हटा दिया गया है और अब आज से स्कूल भी शुरू हो गए हैं।;

Update:2023-07-04 06:00 IST

जम्मू: आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने लगी है। मालूम हो, केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। हालांकि, राज्य में 5 अगस्त के बाद से ही कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई थी। मगर अब सरकार ने अधिकांश जगहों से पाबंदियों को हटा लिया है।

यह भी पढ़ें: स्पेडेक्स मिशन! ISRO अब अंतरिक्ष में करेगा ऐसा काम, जो अब तक नहीं हुआ

ऐसे में कश्मीर से आज यानि 3 अक्टूबर से सभी स्कूल भी खुल रहे हैं। इसकी वजह से घाटी में सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। यही नहीं, अब तो गांधी जयंती के मौके पर हिरासत में लिए गए सभी नेता अब छूट गए। वहीं, इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने बैठक भी की, जिसमें आने वाले ब्लॉक डेवलेपमेंट काउंसिल के चुनाव पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: गांधी की 150वीं जयंती: ODF मुक्त हुआ भारत, PM मोदी ने बापू को ऐसे किया याद

नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं को प्रशासन ने अब मुक्त कर दिया है। बता दें, आर्टिकल 370 हटने के बाद कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था लेकिन ऐसा नहीं है। वैसे प्रशासन की ओर से अभी सिर्फ जम्मू के नेताओं को छोड़ा गया है।

घाटी में नजरबंद हैं ये नेता

इनमें NC के देवेंद्र राणा, एसएस सलाथिया, कांग्रेस के रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के नेता हर्षदेव सिंह की नजरबंदी समाप्त कर दी गई है।हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी घाटी के नेताओं को मुक्त नहीं किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारुक अब्दुल्ला, सज्जाद लोन जैसे दिग्गज नेता अभी भी नजरबंद हैं। 5 अगस्त के बाद से इन नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।

घाटी से हटाई जा रहीं पाबंदियां

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 5 अगस्त को हटाया गया था। इसके बाद से ही सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था। दरअसल, राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई थी। मगर अब धारा 144 समेत अन्य पाबंदियों को हटा दिया गया है और अब आज से स्कूल भी शुरू हो गए हैं।

Tags:    

Similar News