बाप रे बाप: शवों के साथ हो रहा ऐसा काम, प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

कर्नाटक से एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मरने वाले के शव के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासनिक व्यवस्था के कामकाज पर कई सवाल खड़े करती है।

Update:2020-07-05 13:07 IST

हावेरी: कर्नाटक से एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मरने वाले के शव के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है। यहां से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो प्रशासनिक व्यवस्था के कामकाज पर कई सवाल खड़े करती है। दरअसल, कर्नाटक के हावेरी जिले में कोरोना संदिग्ध शख्स की मौत के बाद उसके शव को पीपीई किट में लपेटकर तीन घंटे तक बस शेल्टर में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: हार गई चीनी सेना: मोदी के लेह दौरे ने किया कमाल, सीमा से हटने को हुए मजबूर

कोरोना संदिग्ध की बॉडी को बस शेल्टर में छोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शख्स की मौत हुई है, वह कोरोना संदिग्ध था। व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी उसके अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले थे, लेकिन शव को पीपीई किट में लपेटकर बस शेल्टर में ही छोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब तक अस्पताल कर्मचारी शव को लेने के लिए वापस आते, तब तक इस घटना का वीडियो आग की तरह फैल चुका था। वहीं इस घटना से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: विकास के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा, पुलिस विभाग में मच गया हड़कंप

एक हफ्ते से थी बुखार की शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि 45 साल के मारुति नगर को एक हफ्ते से बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें रानीबेन्नूर तालुक अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए लाया गया था। इसके बाद 28 जून को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट 11 बजे आनी थी, जिसके चलते वो अस्पताल आए थे, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी होने के चलते उन्होंने बस शेल्टर में आराम करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर कांड में शामिल ये 18 अपराधी, सभी पर 25 हजार का इनाम, नहीं बचेगा कोई

थोड़ी ही देर में हो गई मौत

हालांकि थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। मारुति की मौत के बारे में अस्पताल को सूचित किया गया तो अस्पताल कर्मचारी आए और मारुति के शव को वहीं पर पीपीई किट में लपेट दिया। लेकिन शवगृह ले जाने के बजाए, अस्पताल के कर्मचारी ने शव को वहीं पर छोड़ दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों ने ली सुध

वहीं थोड़े ही देर के अंदर इस घटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने शव की सुध ली और एम्बुलेंस से शव को लेकर गए। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें: मुंबई में अलर्ट: समुद्र की ऊंची लहरों से बढ़ी मुसीबत, 4 दिन है सबसे भारी

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि कर्नाटक से इससे पहले भी कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के साथ बेअदबी का मामला सामने आ चुका है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कोरोना संक्रमित के शव को फेंककर दफनाते हुए देखा गया था। जिसने प्रशासनिक व्यवस्था के कामकाज पर प्रश्न चिह्न लगा दिया था और इस मामले ने एक बार फिर से प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें: सावन कल से शुरू: इन 10 चीजों से भगवान शिव होंगे खुश, इस मंत्र का करें जाप

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News