Live: देश के 25 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं, लॉकडाउन का काउंटडाउन शुरू

कोरोना वायरस के लिए घोषित लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। एक दिन बार लॉकडाउन की अवधि खत्म हो जायेगी। हालाँकि अब तक कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं, ऐसे में कई राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। वहीँ आज से केंद्रीय मंत्री और कुछ वरिष्ठ अधिकारी अपना कामकाज दफ्तर से ही शुरू करेंगे।

Update:2020-04-13 07:40 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के लिए घोषित लॉकडाउन का आज 20वां दिन है। एक दिन बार लॉकडाउन की अवधि खत्म हो जायेगी। हालाँकि अब तक कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं, ऐसे में कई राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। वहीँ आज से केंद्रीय मंत्री और कुछ वरिष्ठ अधिकारी अपना कामकाज दफ्तर से ही शुरू करेंगे।

LockDown Day-20 : मरीजों का आंकड़ा़

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 8447 तक पहुंच गई है। अब तक 273 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 764 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं।

Live Updates :

चरक डायग्नोस्टिक और मेडवेल हॉस्पिटल बन्द करने के आदेश

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित मिलने का मामला। ट्रामा सेंटर के 65 डॉक्टर और पैरामेडिकल को क्वॉरेंटाइन करने के बाद बड़ी कार्यवाही। राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज किया गया। डायग्नोस्टिक सेंटर में एक्स-रे कराने गया था कोरोना मरीज।

तमिलनाडु के बाद अरुणाचल प्रदेश में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

सहारनपुर में 1नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजो की संख्या हुई 33

छात्रों को लेकर योगी सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 6,7,8,9 और 11 के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया है। इससे लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। 6,7,8,9 औऱ 11 वीं के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में प्रमोट।

तमिलनाडु में कोरोना के 98 नए केस

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 98 केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 58 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1173 केस हैं।

पीएम केयर्स फंड के खिलाफ दायर याचिका हुई ख़ारिज

पीएम केयर्स फंड को घोटाला बताने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा को कोर्ट ने फटकार लगाई। मनोहर लाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये याचिका पूरी तरह से गलत है।

ये भी देखें: आज की अच्छी खबर: कोरोना संदिग्ध 166 पेशेंट्स में से 36 हुए ठीक, किये गए डिस्चार्ज

अब तक 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए

ICMR ने कहा कि कल तक हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए। चिंता की कोई बात नहीं है। हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं।

PM मोदी 14 अप्रैल को करेंगे देश को संबोधित, लॉकडाउन पर ले सकते हैं फैसला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी।

ये भी देखें: सरकार का बड़ा एलान: यूपी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का आदेश

महाराष्ट्र के पालघर में सैनिटाइजर-हैंड वॉश फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की मौत

महाराष्ट्र के पाल घर में सैनीटाईजर और हैंडवाश बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है। यह धमाका सोमवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे के करीब हुआ इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है। जब यह धमाका हुआ, तब कंपनी के अंदर 66 कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पालघर के तारापुर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को धमाका हुआ। यह फैक्ट्री सैनिटाइजर और हैंडवॉश के लिए कच्चा माल बना रही थी। फैक्ट्री ने कच्चा माल बनाने के लिए अधिकारियों से इजाजत ली थी। कंपनी का नाम गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स है।

कर्नाटक में 12 घंटे के अंदर 15 नए मामले

कर्नाटक में 12 घंटे के अंदर 15 नए मामले सामने आए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या 247 हो गई है, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ये भी देखें: कोरोना: न्यूयॉर्क ने इन देशों को भी छोड़ा पीछे, 1 लाख से अधिक मामले आये सामने

महाराष्ट्र के मंत्री क्वारनटीन

महाराष्ट्र सरकार के हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र अव्हाण ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। दरअसल, एक सुरक्षाकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद जितेंद्र अव्हाण ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां अब तक 2000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं और करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है।

भाटिया हॉस्पिटल के 11 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

मुंबई के भाटिया अस्पताल में कोरोना का कहर जारी है। रविराक को अस्पताल के 11 और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक हॉस्पिटल के 25 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को 150 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था। इसमें से 11 का रिजल्ट पॉजिटिव और 139 का रिजल्ट निगेटिव आया है। इससे पहले शुक्रवार को हॉस्पिटल के 13 कर्मचारियों का रिजल्ट पॉजिटिव आया था।

बढ़ सकता है लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार की ओर से संकेत मिल चुके हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने पहले से ही अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।

ये भी देखें: लॉकडाउन: घर से निकले बिना मास्क, पुलिस ने टी शर्ट उतरवाकर चहरे पर बंधवाया

आगरा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

जिले में आज फिर 30 नए कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आये। अब कुल कोरोना पाॅजिटिव मामले 134 हुए। एक्टिव केसों की संख्या अब 120 हुई। आगरा का पारस हॉस्पिटल कोरोना का सबसे बड़ा ऐपिसेंटर बना। शहरी इलाकों के बाद अब तेज़ी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना फैलने लगा। फतेहपुरसीकरी के रहने वाले जावेद अली से 14 लोगों में कोरोना हुआ। 134 में से जमातियों की संख्या 60 पहुंचीं। आगरा में कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा और बढ़ा। आगरा प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग की रणनीति कोरोना रोकने में हो रही है फेल।हाल ही में भारत सरकार और यूपी सरकार ने आगरा मॉडल को बताया था नज़ीर

आज से केंद्रीय मंत्री दफ्तर में संभालेंगे मोर्चा

सोमवार से केंद्रीय मंत्री और कुछ वरिष्ठ अधिकारी अपना कामकाज दफ्तर से ही शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, तो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों को आदेश दिया गया है कि सोमवार से सभी ऑफिस से ही काम करें। यानी अबतक जो मंत्री वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, उन्हें भी दफ्तर आना होगा। हालांकि, इस दौरान मंत्रालय और दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर किया जाए।

ये भी पढ़ेंः योगी के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

कोरोना वायरस का राज्यों में प्रभाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 139 पहुंच गई है।

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिला है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: चेतावनी के बाद ट्रंप ने बिगड़ने दिया हालात, जानिए उस दौरान कर रहे थे कौन सा काम

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1,154 पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अब तक 24 रोगियों की मौत हुई है। रविवार को दिल्ली में 85 नए मामले सामने आए। कोरोना केस के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में 2000 के करीब संक्रमित

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए तो वहीं 22 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के करीब पहुंच चुकी है और अब तक 149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में संक्रमितों आंकड़ा 1399 तक पहुंच चुका है। चौबीस घंटे में 16 जान गई हैं और इसके साथ मरने वालों की संख्या 97 तक पहुंच गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News