कोरोना संकट: एमपी के ये तीन शहर होंगे पूरी तरह सील, कुछ छोटी जगहें भी शामिल
कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश ने भी बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सीएम शिवराज सिंह...;
नई दिल्ली: कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश ने भी बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीन शहरों को सील करने का निर्देश दिया है। इनमें भोपाल, उज्जैन और इंदौर शामिल हैं। तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगाम लगाने के लिए गुरुवार से इन शहरों को सील किया जाएगा।
ये पढ़ें: लखनऊ: KGMU के ट्रामा सेंटर में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला जा रहा
साथ ही ये इलाके भी सील होंगे
बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया कि ज्यादा संक्रमण वाले भोपाल, उज्जैन और इंदौर को पूरी तरह सील किया जाए। साथ ही दूसरे जिलों के भी संक्रमित इलाकों को सील कर दिया जाए।
ये पढ़ें: किताबों का रखते हैं शौक तो जानिए कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी लाइब्रेरी
सील होने के बाद कुछ यूं होगा कामकाज
सीएम ने कहा कि इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करे और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाए। जरूरी होने पर सामान की होम डिलीवरी की जिम्मेदारी जिला प्रशासन संभाले। सीएम ने कहा कि कोरोना बीमारी को छिपाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये पढ़ें: भीलवाड़ा से कम नहीं पुणे मॉडल, आपके क्षेत्र में भी हो सकता है लागू
मध्य प्रदेश के ये हैं आंकड़े
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। बता दें कि इंदौर में अब तक 213 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16 की मौत भी हो चुकी है। वहीं, उज्जैन में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 94 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिनमें एक शख्स की मौत हुई है।
ये पढ़ें: सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर ना डालें कोरोना मरीजों के नाम-पते
कोरोना वारियर्स का लोगों ने ऐसे किया स्वागत, आप भी करेंगे तारीफ
लॉकडाउन में भी खूबसूरत दिखना है आपका अधिकार, ऐसे दें अपने आईब्रो को आकार
चीन ने कनाडा को दे दिया इतना बड़ा धोखा, मचा हड़कंप, सरकार ने शुरू की जांच