यूपी में बढे कोरोना के मरीज, उत्तराखंड में एक ही गांव के 13 हजार किए गए क्वारंटाइन
कोरोना वायरस ने अब तक उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में कोहराम मचा रखा है। नोएडा में 58 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरकार के तमाम उपायों के बावजूद कोरोना नोएडा...
लखनऊ: कोरोना वायरस ने अब तक उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में कोहराम मचा रखा है। नोएडा में 58 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सरकार के तमाम उपायों के बावजूद कोरोना नोएडा की झोपड़पट्टियों और गांवों में पहुंच चुका है। वहीं, उत्तराखंड में केवल एक मरीज के मिलते ही 13 हजार लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: यहां कोरोना से हुई पहली मौत के बाद बढ़ी हलचल, 4 इलाकों में कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में 294 मामले सामने आ चुके हैं-
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 294 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को 16 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 6 लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल, 8 सीतापुर के खैराबाद और 2 आगरा के एसएनएमसी में भर्ती किए गए हैं। अब तक वाराणसी, बस्ती और मेरठ तीनों जगह से एक मरीज की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। रुड़की जिले के पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को तुरंत क्वारंटाइन कर दिया गया। साथ ही कई लोगों के सैंपल भेज दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: छात्रों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने बताया, कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
नोएडा के अलावा यूपी के दूसरे शहरों में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। मेरठ में 33, आगरा में 47, गाजियाबाद में 23 और सहारनपुर में 13 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। कानपुर और वाराणसी में अभी तक 7-7 मामले सामने आ चुके हैं।
वाराणसी में बीते दिनों एक शख्स की मौत हो गई थी, अब वह रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद जिला प्रशासन ने लोहता, मदनपुरा, बजरडीहा और गंगापुर के 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। यूपी के करीब 30 जिलों से कोरोना मरीज मिले हैं। यहां पर खतरा तबलीगी जमात के अलावा विदेश से लौटे लोगों से भी है।
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: निजामुद्दीन थाने के पुलिसकर्मियों ने उठाया ये कदम
2886 के सैंपल भेजे गए-
अबतक करीब 60985 लोग कोरोना प्रभावित देशों से लौटकर आने वाले हैं। इनमें 2886 ऐसे हैं, जिनमें कोरोना जैसे लक्षण हैं, इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीँ सीएम योगी ने तमाम धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें: कोराना रक्षकों का आभार, ये पार्टी कुछ ऐसा कर रही है काम