PM मोदी-हसीना की प्रेस कांफ्रेंस, इन परियोजनाओं पर हुआ समझौता

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं:— LPG import, vocational training और social facility, लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है, और वो है- हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना। यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है।

Update:2023-07-13 06:30 IST

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनो देशों के पीएम, ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें पीएम मोदी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ सुरक्षा, कारोबार, सम्पर्क सहित दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा की और संबंधों को गहरा बनाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें. अरे ऐसा भी क्या! बाथरूम में लड़कियां सोचती हैं ये सब

बताया जा रहा है कि प्रेस कांफ्रेंस में दोनों पीएम ने मुख्य रूप से सहयोग के क्षेत्रों को विस्तार देने पर जोर दिया।

यह प्रेस कांफ्रेंस, नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई, जहां तीन परियोजनाओं को उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और सम्पर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

रवीश कुमार ने किया ट्वीट...

बताते चलें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हसीना से भेंट की, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से चर्चा की। उन्होंने बांग्लादेश के साथ संबंधों को भारत द्वारा उच्च प्राथमिकता देने की फिर से पुष्टि की।

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

पीएम मोदी ने कहा...

पीएम मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है। हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है।

यह भी पढ़ें. होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हैं:— LPG import, vocational training और social facility, लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है, और वो है- हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना। यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है।

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

कई समझौतों पर हस्ताक्षर...

पीएम मोदी से मिलीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंची हैं। बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है।

यह भी पढ़ें. ओह तेरी! पत्नी कहेगी पति से, बिस्तर पर ‘ना बाबा ना’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा...

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नविस कुमार ने कहा कि वार्ता का मुख्य जोर द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने पर होगा, खासतौर पर कारोबार और सम्पर्क बढ़ाने पर।

यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

ज्ञात हो कि हसीना ने 3 और 4 अक्टूबर को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लिया था।

Tags:    

Similar News