फ्रांस के कार्टून का मसलाः पीएम ने आतंकवाद पर कही ये बात, एकजुट होने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्‍ट्रीय एकता दिवस' के मौके पर कहा कि कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। आतंकवाद के खिलाफ विश्व समुदाय को एकजुट होने की जरुरत है। ;

Update:2020-10-31 13:16 IST
पीएम मोदी ने की विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील

केवडिया: आज यानी शनिवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 145वीं जयंती है। उनके जन्मदिन को ‘राष्‍ट्रीय एकता दिवस' (National Unity Day) के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘स्‍टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद पीएम ने अपने संबोधन में विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंसा से कभी किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं

राष्‍ट्रीय एकता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र ने कहा कि बीते कुछ समय से दुनिया के तमाम देशों में जो हालात बने हैं, कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। जो आज मानवता, विश्व और शांति के उपासकों के लिए वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही उन्होंने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

यह भी पढ़ें: दो और चार पहिया वाहन मालिक ध्यान दें, अब घर बैठे ही होंगे आपके ये 5 जरूरी काम

पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत

उन्होंने कहा कि आज के माहौल में दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। पीएम ने आगे कहा कि शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की नींव का राजः इस लौह पुरुष ने रखी थी नीव, तैयार हो रहा भव्य मंदिर

आतंकी पीड़ा को भारत भली-भांति जानता है

पीएम ने कहा कि आतंकी पीड़ा को भारत भली-भांति जानता है। भारत ने आतंकवाद को हमेशा अपनी एकता से, अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से जवाब दिया है। आज पूरे विश्व को भी एकजुट होकर हर उस ताकत को हराना है जो आतंकवाद के साथ है, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश एकजुट है तो असाधारण हैं, लेकिन भारत की ये एकता और ये ताकत दूसरों को खटकती भी रहती है।

इसके साथ ही पीएम ने देशवासियों से अपील की कि हमारी इस विविधता को कुछ लोग हमारी कमजोरी बनाना चाहते हैं, लेकिन ऐसी ताकतों को पहचानना जरूरी है और उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि मोदी का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब गुरुवार को फ्रांस के एक चर्च में तीन लोगों की हत्या कर दी गई।

उससे पहले एक शिक्षक की भी हत्या कर दी गई थी, जिन्होंने एक कक्षा में पैगंबर के कार्टून दिखाए थे। इसके बाद से भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में फ्रांस के इस रुख को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए।

यह भी पढ़ें:इंडियन एयरलाइंस को मिली पहली महिला CEO, हरप्रीत सिंह को किया गया नियुक्त

भयानक हादसे से कांपा UP: खाई में गिरी कार, कई लोगों की मौत, लाशों के उड़े चीथड़े

भैंस और बछड़े के मुंडन में औरतों ने गाए गीत, 500 लोगों ने भरपेट किया भोजन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News