CAA पड़ा महंगा! लो, चौराहे पर लग गए इनके पोस्टर
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान के लिए पुलिस सख्त हो गई है। उनकी पहचान करने के लिए गाजियाबाद के लोनी में पोस्टर लगाए गए हैं। चौराहों पर लगे इन बड़े-बड़े पोस्टरों में उपद्रवियों की तस्वीरें हैं।
गाजियाबाद: सीएम योगी के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान के लिए पुलिस सख्त हो गई है।
खबर है कि उनकी पहचान करने के लिए गाजियाबाद के लोनी में पोस्टर लगाए गए हैं। चौराहों पर लगे इन बड़े-बड़े पोस्टरों में उपद्रवियों की तस्वीरें हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तस्वीरों में चिन्हित उपद्रवियों की पहचान कर उनकी जानकारी दें।
यह भी पढ़ें. पाकिस्तान को आया चक्कर! सीमा पर तैनात हुए लाखों की संख्या में सैनिक
#GhaziabadPolice | दिनाँक 20.12.19 को लोनी क्षेत्र में #CAAProtests के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन/बवाल में चिन्हित उपद्रवियों/बवालियों की फ़ोटो साझा की जा रही है। कृपया इन उपद्रवियों/बवालियों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
CO लोनी- 9643322910
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) December 22, 2019
पुलिस ने कहा...
पुलिस ने यह आश्वस्त किया है कि जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। पोस्टरों पर उपद्रवियों की पहचान बताने वालों के लिए पुलिस के संपर्क सूत्र भी दिए गए हैं। पोस्टरों पर लोनी सीओ (9643322910) और लोनी एसएचओ (9643322925) के फोन नंबर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें. तो इमरान देंगे इस्तीफा! मौलाना का प्लान-B हुआ तैयार, पाक PM की टेंशन टाइट
मालूम हो कि गाजियाबाद में शुक्रवार को नमाज के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन ने उत्पातियों को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। अभी तक जिले के पांच थानों में 6000 लोगों के खिलाफ सात एफआईआर दर्ज की गई हैं। 135 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
डीएम-एसएसपी ने की बैठक...
डीएम-एसएसपी ने शनिवार सुबह अधीनस्थों के साथ बैठक कर बवालियों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तैयार की। एसपी सिटी मनीष मिश्र, एसपी देहात नीरज कुमार जादौन को बवालियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- कांपा पाकिस्तान! अभी-अभी भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों में हायतौबा
एसएसपी ने कहा...
इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि अगर एक ही क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बवाल काटा गया तो उनकी अलग से एफआईआर दर्ज की जाए। बवालियों पर किसी तरह की नरमी न बरती जाए।