BJP का मिशन बंगाल: ममता की तगड़ी घेरेबंदी, अमित शाह देंगे TMC को बड़ा झटका

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना अभियान काफी तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक उपमुख्यमंत्री और कई और नेताओं की तैनाती की है।

Update:2020-12-18 09:43 IST
BJP का मिशन बंगाल: ममता की तगड़ी घेरेबंदी, अमित शाह देंगे TMC को बड़ा झटका

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना अभियान काफी तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक उपमुख्यमंत्री और कई और नेताओं की तैनाती की है। चुनाव तैयारियों का जायजा लेने और अभियान में और तेजी लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज रात पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।

किसानों को बड़ा संदेश देने के लिए शाह अपनी इस यात्रा के दौरान के एक किसान के घर जाकर भोजन भी करेंगे। माना जा रहा है कि शाह की इस यात्रा के दौरान टीएमसी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी सहित कई और टीएमसी नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ममता को बड़ा झटका: शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी को कहा अलविदा, थामेंगे BJP का दामन

बंगाल के मोर्चे पर कई मंत्रियों की तैनाती

भाजपा सूत्रों के मुताबिक कई केंद्रीय मंत्रियों को पश्चिम बंगाल के मोर्चे पर लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद पटेल व मनसुखभाई मांडविया अगले कुछ दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी पश्चिम बंगाल में जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पश्चिम बंगाल के मोर्चे पर लगाया गया है। माना जा रहा है कि इन नेताओं की तैनाती के साथ भाजपा चुनाव अभियान में और तेजी लाने की तैयारियों में जुटी है।

File Photo

आज रात बंगाल दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह

इस बीच हर किसी की नजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे पर टिकी है। शाह आज रात बंगाल पहुंचेंगे और उनका कल दोपहर पूर्वी मिदनापुर में एक किसान के घर जाकर भोजन का कार्यक्रम तय किया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच अमित शाह के इस कार्यक्रम को किसानों को साधने की कोशिश माना जा रहा है। अपने पिछले दौरे के दौरान अमित शाह ने एक आदिवासी के घर जाकर भोजन किया था।

दो दिवसीय दौरे में शाह का व्यस्त कार्यक्रम

दौरे के पहले दिन किसान के घर भोजन के अलावा अमित शाह का रामकृष्ण मिशन और काली मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम भी तय किया गया है। शाह एक रैली के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। दौरे के दूसरे दिन अमित शाह बोलपुर जिले में एक लोक संगीतकार के घर भोजन करेंगे और विश्व भारती विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। इसके बाद शाह के रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम भी रखा गया है।

File Photo

टीएमसी को लग सकता है बड़ा झटका

सियासी जानकारों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के दौरान टीएमसी को बड़ा झटका लग सकता है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री और नंदीग्राम सीट से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ममता मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस से भी नाता तोड़ लिया है। उनके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी पार्टी से बागी तेवर अपना लिए हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा टीएमसी के कई और नेता भी ममता से नाराज बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि शाह के मौजूदा दौरे के दौरान टीएमसी के ये नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

File Photo

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में यूपी के भाजपा कार्यकर्ता छेड़ेंगे रण, केशव मौर्य का दौरा 19 को

राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की खबर को सच बताया है। उनका कहना है कि पब्लिक के बीच आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुभेंदु अधिकारी के हाथों में भाजपा का झंडा पकड़ा कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

शाह के दौरे के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सीआरपीएफ की ओर से इस बाबत राज्य की पुलिस को पत्र भी लिखा गया है। हाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं और शाह के दौरे के दौरान चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी।

अंशुमान तिवारी

Tags:    

Similar News