नई-नई हुई थी शादी, पति का प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाना चाहती थी पत्नी

सुभाष के मुताबिक महाबलेश्वर से लौटने के बाद कौस्तुभ उसी के घर पर रहने लगा। तभी एक दिन सुभाष की नजर कौस्तुभ के फोन पर पड़ी। मोबाइल में उसने कौस्तुभ के साथ अपनी पत्नी की कई तस्वीरें देखी जिसके बाद उसका सिर घूम गया।;

Update:2020-10-27 16:30 IST
उसने हिम्मत करके जब मैसेज बाक्स खोलकर देखा उसे मालूम पड़ा की दोनों का शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। जाति अलग होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई थी।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने लोगों के होश उड़ाकर रख दिए हैं। दरअसल यहां के एक युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसे नपुंसक बनाने की प्लानिंग कर रही थी। ऐसा वह केवल तलाक पाने के लिए कर रही है।

युवक का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। वे दोनों चाहते है कि मेरा उसके साथ तलाक हो जाये। इसलिए दोनों मुझें नपुंसक बनाने पर तुले हुए हैं। जिससे की कोर्ट में मुझें नपुंसक साबित कर आसानी से तलाक दिलाया जा सके।

पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका अपना परिचय सुभाष सुराले के तौर पर दिया है।

युवक की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: कर्ज लेने वाले ध्यान दें: लोन मोरेटोरियम को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

मार्च महीने में हुई थी सुभाष की शादी

सुभाष की शादी इसी साल मार्च महीने में हुई थी। उसका कहना है कि उसकी पत्नी उसे नपुंसक बनाना चाहती है ताकि इस आधार पर वो तलाक लेकर अपने प्रेमी से विवाह कर रचा सके।

उसने बताया कि उसकी पत्नी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब करती है और शादी के बाद लॉकडाउन और कोरोना के खतरे की वजह से हम दोनों हनीमून के लिए नहीं जा सके थे। कुछ दिन हम लोग महाबलेश्वर गए जहां पर हमारी मुलाकात कौस्तुभ नाम के युवक से हुई।

कौस्तुभ ने उससे दोस्ती कर ली और होटल में ही उनके साथ रहने लगा। फिर एक दिन कौस्तुभ ने सुभाष को लॉकडाउन में जॉब छूटने का बहाना बनाकर उनके घर में रहने की इजाजत मांगी और उसने दोस्त समझकर इसके लिए हामी भर दी।

यह भी पढ़ें: टॉपर आस्था बनी कोतवालः योगी के मिशन शक्ति का कमाल, ऐसे हुआ ये संभव

मोबाइल फोन की फोटो(सोशल मीडिया)

प्रेमी के मोबाइल से खुला राज

सुभाष के मुताबिक महाबलेश्वर से लौटने के बाद कौस्तुभ उसी के घर पर रहने लगा। तभी एक दिन सुभाष की नजर कौस्तुभ के फोन पर पड़ी। मोबाइल में उसने कौस्तुभ के साथ अपनी पत्नी की कई तस्वीरें देखी जिसके बाद उसका सिर घूम गया।

उसने हिम्मत करके जब मैसेज बाक्स खोलकर देखा उसे मालूम पड़ा की दोनों का शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। जाति अलग होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई थी।

सुभाष के मुताबिक उसने अपनी पत्नी के प्रेमी कौस्तुभ के मोबाइल में चैट देखा। चैट में वो और उसकी पत्नी दोनों उसे प्राइवेट पार्ट काटकर नपुंसक बनाने की बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकी IPS की पत्नी: नहीं मिला अब तक कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News