टांडा रेप केसः राहुल की चुप्पी पर निर्मला सीतारमण ने बोला बड़ा हमला, कही ऐसी बात

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी उन सभी लोगों के साथ खड़ी है, जो पंजाब में इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विजय सांपला वहां गए थे। बीजेपी चाहती है कि समय रहते न्याय हो।

Update: 2020-10-24 09:04 GMT
उन्होंने तेजस्वी यादव से भी सवाल पूछे थे। जावड़ेकर ने कहा कि तेजस्वी भी इस घटना को लेकर चुप हैं और कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

नई दिल्ली: बिहार की रहने वाली दलित युवती के साथ पंजाब में दुष्कर्म किया गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।

बता दें कि यूपी के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आक्रामक तेवर दिखाए थे। राहुल गांधी और उनकी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी।

बीजेपी की तरफ से इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए आगे आई। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ट्वीट फ्रेंडली नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर एक शब्द नहीं बोला।

कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…यूपी में चली गोलियां: अंधाधुंध फायरिंग में तीन बदमाश घायल, यहां हुआ एनकाउंटर

टांडा रेप केस पर कांग्रेस को जवाब देने के लिए सामने आना चाहिए था

उनकी तरफ से कोई ट्वीट नहीं, कोई नाराजगी नहीं और कोई पिकनिक नहीं। वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देने के लिए सामने आना चाहिए था।

निर्मला सीतारमण ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

वित्त मंत्री ने सवाल किया कि क्या आप उस परिवार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, जो बिहार से पंजाब गया था।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी उन सभी लोगों के साथ खड़ी है, जो पंजाब में इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विजय सांपला वहां गए थे। बीजेपी चाहती है कि समय रहते न्याय हो।

ये भी पढ़ें…PUBG Mobile की भारत में वापसी! हुआ जॉब ऑफर, कोरियाई डेवलपर कर रहे काम

प्रकाश जावड़ेकर की फोटो (सोशल मीडिया)

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल और तेजस्वी पर बोला था हमला

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला था। जावड़ेकर ने राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि जो लोग हाथरस की घटना को लेकर बात कर रहे थे, वे टांडा की घटना पर पूरी तरह से चुप हैं।

उन्होंने तेजस्वी यादव से भी सवाल पूछे थे। जावड़ेकर ने कहा कि तेजस्वी भी इस घटना को लेकर चुप हैं और कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर: बिना अनुमति होगा यहां लैंड, हो सकता है विवाद…

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News