World Cup 2023 IND vs PAK HIghlights: वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा कायम, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में भारत नंबर एक पर
IND vs PAK Live Update: शुभमन गिल लौटे पवेलियन
तीसरे ओवर के लिए शाहिन अफरीदी क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए। 11 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर शुभमन गिल आउट हो गए। विराट कोहली क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 1 रन के साथ 1 विकेट का नुकसान हुआ। भारत 23 के स्कोर पर
IND vs PAK Live Update: गिल ने लगातार बरसाए तीन चौके
दूसरे ओवर के लिए हसन अली क्रीज पर आए, पूरे ओवर में शुभमन गिल स्ट्राइक पर मौजूद रहे। तीसरी पांचवी और छठवीं गेंद पर शानदार चौके शुभमन गिल के बल्ले से लगे। कुल 12 रन की बढ़त इस ओवर में मिली। भारत 22 के स्कोर पर 2 ओवर में पहुंच चुका है।
IND vs PAK Live Update: रन चेज शुरू, भारतीय बल्लेबाज क्रीज़ पर 1-10/0
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने के कोई भारतीय टीम तैयार है। पहला ओवर डालने शाहिन शाह अफरीदी आए, ओवर के पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौके के साथ शुरुआत की। तीसरी गेंद के लिए गिल स्ट्राइक पर रहे। गिल ने भी कैप्टन रोहित शर्मा जैसे चौके के साथ शुरुआत की। पहले ओवर में बेहतरीन दस रन भारतीय टीम के खाते में रहे।
IND vs PAK LIVE Update: 36 रन पर पाकिस्तान ने खोए 8 विकेट
पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया है। पाकिस्तान टीम को इस छोटे टारगेट में रोकने के लिए आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। एक समय पाकिस्तान 150 रन पर 2 विकेट खोया हुआ था, लेकिन बाद बुमराह, सिराज, पांड्या, कुलदीप और जडेजा जो गेंदबाजी में धार दी, उसके बाद पाकिस्तान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती गई है और मात्र 36 रन के अंदर अपने 8 विकेट खो दिये। इस मैच में बुमराह, सिराज, पांड्या, कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किये। इसमें बुमराह, पांड्या और कुलदीप ने एक ओवर 2 विकेट हासिल किया। मजह पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में ढेर हो गई।
IND vs PAK LIVE Update:पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट, लक्ष्य 192 का
पाकिस्तान 189 रन पर 9 विकेट खो चुका है। हार्दिक ने एक ओवर में दो विकेट निकालकर पाकिस्तान को झटका दिया है। इस वक्त क्रीज पर शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ मौजूद हैं। हार्दिक अपना 6वां ओवर हैं और इन ओवर उन्होंने 34 रन दिये हैं। दो विकेट हासिल किये हैं। मैच का 43वां ओवर जडेजा द्वारा फेंका जा रहा है। 5 गेंद पर जडेजा ने हारिस रउफ़ को lbw करके पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आलट कर दिया है। जडेजा ने 9.5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। भारत को मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है।
सिराज, कुलदीप और बुमराह के जला में फंसा पाकिस्तान
एक समय था, जब पाकिस्तान का 150 रन पर दो विकेट खोए थे, लेकिन सिराज, कुलदीप और बुमराह के कहर के आगे पाकिस्तान पारी लड़खड़ा गई है। अभी तक स्कोर बोर्ड में 200 रन नहीं पूरे किये हैं और 7 खिलाड़ी पवेलियन जा चुके हैं। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 39.1 ओवर में 187 रन बनाए हैं। इस वक्त क्रीज पर हसन अली और मोहम्मद नवाज मौजूद हैं। नवाज 4 रन और अली 12 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, नवाज भी आउट हो गए हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या चलता किया है। वह पांड्या को आगे निकलकर मारने गए थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और सीधा मिडऑन पर पर खिलाड़ी को कैच थमा दिया है। हार्दिक ने भी एक ओवर दो विकेट हासिल किये हैं।
IND vs PAK LIVE Update: गुमराह ने झटके एक ओवर में 2 विकेट
लगातार विकेट गिरने से पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है। पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा है। अब 7वां विकेट गिरा है। 6वां व 7वां विकेट बुमराह ने लिया है। पहले बुमराह ने रिजवान को आउट किया। फिर शादाब खान को चलता किया है। बुमराह ने छह ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हैं।
एक ओवर में झटके कुलदीप ने दो विकेट
स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने पाकिस्तान के इफ़्तिख़ार अहमद को LBW किया है। यादव ने शकील को लेग स्टंप पर लेंथ बॉल थी। वह पीछे जाकर रोकना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी। अंपायर ने मना कर दिया था, लेकिन रिव्यू लिया और सफलता मिल गई। यह यादव का पहला विकेट है। वहीं, कुलदीप ने फिर भारत को विकेट दिलाई है। उन्होनें ने इफ़्तिख़ार अहमद को चलता किया है। कुलदीप ने एक ओवर में दो विकेट झटका है।
IND vs PAK LIVE Update: सिराज ने झटके 2 विकेट
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 49 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं। सिराज इस मैच में 8 ओवर फेंक चुके हैं। उन्होंने आठवें ओवर में मात्र 3 रन दिये हैं।
IND vs PAK LIVE Update: 50 रन बनाकर बाबर आजम आउट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आज के मैच में कप्तानी पारी खिली है। बाबर ने कुलदीप यादव को चौका मारकर अपना पाचसा पूरा किया है। वह 57 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी आगे नहीं बढ़ सकी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 50 रन पर ही चलता किया है। उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है। इसकी के साथ मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अर्धशतकीय साझेदारी भी टूट गई।