बड़ी लापरवाही: जिला अस्पताल में टांका लगाता दिखा बाहरी युवक, जांच के आदेश

स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की आरामतलबी के चलते ऐसा हो रहा है। रोगी को टांका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश दिया है ।

Update: 2020-10-07 14:24 GMT
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जिन्दगी के साथ किस कदर खिलवाड़

बलिया सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जिन्दगी के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है , इसका नज़ारा कल जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ऑपरेशन थियेटर में देखने को मिला । जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ऑपरेशन थियेटर में एक बाहरी और अनट्रेंड लड़का मरीज को टांका लगाते हुए नजर आ रहा है । स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों की आरामतलबी के चलते ऐसा हो रहा है। रोगी को टांका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश दिया है ।

वीडियो वायरल

योगी सरकार के फरमानों का स्वास्थ्य महकमे में कोई असर होते नही दिखाई दे रहा । सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हुआ है , जिसमें जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ऑपरेशन थियेटर में एक बाहरी और अनट्रेंड लड़का मरीज को टांका लगाते हुए नजर आ रहा है । यह वीडियो कल का बताया गया है । टांका लगा रहे लड़के का कहना है कि वह ट्रेनिंग करने आया है और डाक्टर के कहने पर वह यह काम कर रहा है।

यह पढ़ें...सरकार का बड़ा फैसला: जारी करने जा रही एक लाख का नोट, इसलिए कर रही ऐसा

सोशल मीडिया

अस्पताल का कर्मचारी

 

महिला मरीज को टांका लगाते यह लड़का न तो डॉक्टर है और न ही अस्पताल का कर्मचारी । राकेश नामक युवक ने पूछने पर बताया कि वह जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की ट्रेनिग करने आया है और डाक्टर के कहने पर वह टांका लगा रहा है । जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि यह आपत्तिजनक कृत्य है । इस मामले की जांच कराई जाएगी तथा जिम्मेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई की जाएगी ।

यह पढ़ें...बड़ा हादसा: CMO ऑफिस में गिरा छज्जा, दो मजदूरों की मौत, पसरा मातम

वीडियो वायरल

आम लोगों के स्वास्थ्य को असुरक्षित करने का यह पहला मामला नही है । जिले के नगरा स्थित सरकारी अस्पताल में इसके पहले एक चौकीदार का ऑपरेशन करने का वीडियो वायरल हुआ था । वायरल वीडियो में मरीजों के इलाज के बदले उनके परिजनों से पैसे वसूलते चौकीदार को दिखाया गया था । एक मीडियाकर्मी के ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ था । मीडिया कर्मी मरीज बनकर पीएचसी पहुंचा तो यह चौकीदार उसकी भी मरहम पट्टी करने लगा। यही नहीं चौकीदार ने मीडिया के कैमरे पर स्वीकार किया कि अभी तक वह तमाम लोगों का हाइड्रोसील का ऑपरेशन कर चुका है।

अनूप कुमार हेमकर

Tags:    

Similar News