UP में 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड नए केस, राजधानी लखनऊ में मिले 831 मरीज
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर तथा वाराणसी के एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।
लखनऊ: यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने कई नए रिकार्ड कायम कर दिये। यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 5130 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें भी 1000 से ज्यादा नए मामले केवल लखनऊ और कानपुर नगर के हैं। राजधानी लखनऊ में जहां अब तक के रिकार्ड 831 नए कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं कानपुर नगर में 248 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में 59 मौते भी हुई हैं तो राजधानी लखनऊ में ही 12 मौते हुई हैं। महज 24 घंटे में 100 ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले जिलो की संख्या 10 है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 01 हजार 039 सैम्पलों की जांच की गई और इसके साथ ही यूपी में अब तक 33 लाख 14 हजार 435 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
सीएम योगी ने दिए तेजी लाने के निर्देश
यूपी की इस बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सर्विलांस व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का इस्तेमाल करने और होम आइसोलेशन के हर व्यक्ति से नियमित अपडेट लेने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- पायलट की वापसी से नाराज हुए गहलोत कैंप के विधायक, बैठक में उठाया ये मुद्दा
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर तथा वाराणसी के एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को वाराणसी तथा मिर्जापुर जिलों का दौरा कर वहां की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
यूपी में सबसे ज्यादा मरीज और मौतें लखनऊ में
यूपी में, सोमवार दोपहर 3:00 बजे से मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5130 नये मामले सामने आए। जिसमे सबसे ज्यादा 831 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 248 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 63 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2176 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 12 मौतें राजधानी में हुई हैं।
ये भी पढ़ें- क्षय रोग और डाक विभाग में हुए करार पर काम शुरू, डाक द्वारा भेजे गए 23 सैंपल
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण कानपुर में 05, प्रयागराज और देवरिया में 04-04, वाराणसी, मेरठ तथा सोनभद्र में 03-03, बरेली, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, तथा मैनपुरी में 02-02 तथा गोरखपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, उन्नावं, कन्नौज, संभल, बहराइच, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, फतेहपुर, कानपुर देहात तथा बांदा में भी कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 3870 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 48 हजार 998 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 80 हजार 589 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
लखनऊ में फिर मिले रिकार्ड नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर का है। जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते करीब एक पखवाडे़ से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या इन दो जिलों से ही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 831 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: भीम आर्मी चीफ का एलान, इतने सीटों पर लड़ेंगे अकेले चुनाव
यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6743 हो गई है और अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 248 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4814 पहुंच गई हैं और अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां भी रोजाना मिल रही है कोरोना मरीजों की बड़ी संख्या
लखनऊ और कानपुर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं उनमें गाजियाबाद में 101, वाराणसी में 169, प्रयागराज में 252, बरेली में 198, गोरखपुर में 201, बलिया में 150, देवरिया में 101, बाराबंकी में 116 तथा बस्ती में 227 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें- शॉर्ट हाइट गर्ल तोड़ दें फैशन रूल्स, फॉलो करें ये टिप्स, खुद दिखेगा Perfect look
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 89, झांसी में 80, मुरादाबाद में 81, आजमगढ़ में 90, शाहजहांपुर में 83, सहारनपुर में 99, कुशीनगर में 99, सुल्तानपुर में 92, सिद्धार्थनगर में 92, पीलीभीत में 81, अमरोहा में 50, मैनपुरी में 50, कन्नौज में 54, मथुरा में 51, महाराजगंज में 59, हरदोई में 61, रामपुर में 62, अयोध्या में 52, आगरा में 55, मेरठ में 52 तथा जौनपुर में 55 नए कोरोना मरीज मिले है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में सबसे कम 02 कोरोना मरीज हाथरस में मिले है।