Moradabad News: कर्मचारियों व शिक्षकों की एकता के कारण पांच राज्य में पुरानी पेंशन बहाल की गई- विजय कुमार बंधु

Moradabad News: पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा ( अटेबा ) आज मुरादाबाद पहुंची तो जोरदार स्वागत किया गया।;

Update:2023-06-10 21:06 IST
(Pic: Newstrack)

Moradabad News: एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय बंधु के नेतृत्व में चम्पारण बिहार से चलकर नई पेंशन स्कीम व निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा शनिवार को मुरादाबाद पहुँची। नया मुरादाबाद जीरो पॉइन्ट पर यात्रा पहुँचने पर जनपद मुरादाबाद के विभिन्न विभागों के शिक्षक व कर्मचारियों ने विजय कुमार बंधु का जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में बोलते हुए एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षक की एकता के कारण की पांच राज्य में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है।

उन्होनें कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समस्त कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट करने का संकल्प दोराहा। निश्चल भटनागर ने कहा कि पुरानी पेंशन हक के साथ बुढापे का सहारा है। कर्मचारियों व शिक्षको की मिलनी चाहिए।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद के जिला मंत्री हेमन्त चैधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन भविष्य की सामाजिक सुरक्षा है। प्रदेश सरकार को सहानुभूति पूर्ण विचार पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री सुनीत गिरि, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष विमलेश शर्मा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष पाकेश गुप्ता, उ0 प्र0 विकास प्राधिकरण के प्रदेश महामंत्री वृंदावन दोहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, वाणिज्यकर मिनिस्टियल एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष पूनम मेसी, मंत्री प्रतिमा शर्मा, सोमपाल सैनी, अटेव के संयोजक अफजाल, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, मंजू बाला, त्रिवेंद्र चैहान, हरीश चैहान, हरि बाबू शाक्यवार, शेखर आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News