Block Pramukh Election 2021 Live Update: लखनऊ के चिनहट और काकोरी में मतदान पूरा, बाराबंकी में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प
मतदान की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एडीजी
रायबरेली : ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एडीजीजोन एसएन साबत हरचंदपुर ब्लॉक मतदान केंद्र का सुरक्षा का लिया जायजा।
फतेहपुर में ड्रोन के जरिए की जा रही निगरानी
फतेहपुर : जिला प्रशासन ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारी की पूरी। जिले के 12 ब्लॉकों में होगा मतदान, 27 प्रत्यासी मैदान में 1046 बीडीसी सदस्य डालेंगे वोट। ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी।
पीलीभीत में 5 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू
जनपद में आज 5 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ शुरू, मरौरी ब्लाक में सपा प्रत्याशी रजनीश उर्फ़ पिंटू यादव ने किया अपने मत का प्रयोग। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, जिले के दो ब्लॉक ललौरीखेड़ा बिलसंडा में बीजेपी ने निर्विरोध जीत की हासिल।
कानपुर में सपा और भाजपा आए आमने -सामने
कानपुर के चौबेपुर ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आए आमने-सामने जमकर हो रही है नारेबाजी। बिगड़ती स्थिति को देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात।
लखनऊ में शांति पूर्ण तरीके से हो रहा चुनाव
लखनऊ : इंदिरा नगर स्थित विकासखंड चिनहट में ब्लाक प्रमुख चुनाव में भारी पुलिस मौज मौजूद। शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है मतदान ! जिलों में घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लगाया भारी पुलिया बल ।जगह जगह लगी है बेरिकेटिंग 500 मीटर की दूरी पर ही रोके जा रहे है समर्थक ।
ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ शुरू
सीतापुर : 8 ब्लॉकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान हुआ शुरू। भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम। कसमंडा ब्लाक छावनी में तब्दील । ब्लॉक को आने वाले सभी रास्तों को किया गया सील। मतदाता ही करेंगे प्रवेश। S P आरपी सिंह कसमंडा ब्लॉक में स्वयं मौजूद। नामांकन के दिन हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद।
जिला प्रशासन एलर्ट
रायबरेली ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हुआ एलर्ट पुलिस की तेजी रोहनिया में देखने को मिली ।
इन जगहों पर शुरू ब्लॉक प्रमुख का मतदान
बस्ती : दुबौलिया ब्लाक मुख्यालय और सामने रामजानकी मार्ग हुआ पुलिस छावनी में तब्दील। ब्लॉक प्रमुख का मतदान आज बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक और रुधौली ब्लाक पर हो रहा है । जिला अधिकारी बस्ती और पुलिस अधीक्षक पहुंचे दुबौलिया ब्लाक पर मतदान स्थल का किया निरीक्षण।
कसमंडा ब्लॉक आज छावनी में तब्दील
यूपी के सीतापुर में कसमंडा ब्लॉक आज छावनी में तब्दील कर दिया गया है इसी ब्लॉक में नामांकन के दिन बमबारी और गोली चलने की घटना में 3 लोग घायल हुए थे। यह आरोप बीजेपी के समर्थकों पर लगा था। कसमंडा ब्लॉक में भारी सुरक्षा बल पीएसी तैनात है पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ब्लॉक को आने वाले सारे रास्तों को सील कर दिया गया है ड्रोन से भी सीतापुर पुलिस निगनी कर रही है।
फर्रुखाबाद में आज ब्लॉक प्रमुख का चुनाव
फर्रुखाबाद : ब्लॉक प्रमुख का चुनाव आज। छह ब्लॉक में प्रत्याशियों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन। निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सहित तीन प्रत्याशियों में होगा मुकाबला। 129 बीडीसी मेम्बर मतदाता मताधिकार का करेगे प्रयोग। आज 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान।