UPPCL: डीएचएफएल पीएफ घोटाला में आया नया मोड़

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के डीएचएफएल पीएफ घोटाला मामले में एक नया मोड़ आया है। खबर है कि मामले में गिरफ्तार पूर्व अधिकारी पीके गुप्ता तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।;

Update:2019-11-08 20:23 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के डीएचएफएल पीएफ घोटाला मामले में एक नया मोड़ आया है। खबर है कि मामले में गिरफ्तार पूर्व अधिकारी पीके गुप्ता तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।

साथ ही मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पीके गुप्ता को लेकर आगरा रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि यह टीम पीके गुप्ता के आगरा के निवास गृह पर छानबीन करेगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन कागजातों में डीएचएफएल को पीएफ कोटेशन से जुड़े कागजात भी हो सकते हैं।

पूर्व एमडी, तीन दिन की रिमांड पर...

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

इसके साथ ही बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड(UPPCL) के कर्मचारियों के भविष्य निधि को निजी कंपनी डीएचएफएल में निवेश करने के मामले में गिरफ्तार पूर्व एमडी एपी मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

कई घंटे की पूछताछ...

खबर है कि पुलिस को 7 नवंबर की सुबह 10 बजे से 10 नवंबर सुबह 10 बजे तक की रिमांड मिली है, बता दें ईओडब्ल्यू ने एपी मिश्रा की 7 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्ज़ी दी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड ही मंजूर की।

यह भी पढ़ें. सावधान दिल्ली वालों! हेल्थ इमरजेंसी घोषित, अब नहीं सुधरे तो भुगतोगे

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को एपी मिश्रा को कई घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था।

सुधांशु दि्वेदी और पीके गुप्ता की 3 दिन की रिमांड...

इसी बीच आपको बता दें कि कोर्ट ने गिरफ्तार सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को भी 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू को बुधवार शाम 4 बजे से 9 नवंबर शाम 4 बजे तक की रिमांड मिली है।

यह भी पढ़ें. अयोध्या राम मंदिर! फैसला आने से पहले यूपी में घुसे भगवा आतंकी

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

यह भी पढ़ें. पुलिस नहीं जल्लाद है ये, वीडियो देख कांप जायेगी रूह

Tags:    

Similar News