बड़ा ट्रेन हादसा: ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 21 की मौत और 89 घायल

पाकिस्तानी सेना भी बचाव अभियान में जुटी हुई है। हादसे में अकबर एक्सप्रेस का इंजन पूरी तरह नष्ट हो गया और तीन बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

Update: 2019-07-12 08:45 GMT
अब जल्द खत्म होगा ट्रेनों में सीटों का झगड़ा

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में तेज गति से आ रही एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 89 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें— विश्व कप 2019: रवि शास्त्री का विवादित बयान, इसलिए हारी इंडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा जाने वाली अकबर एक्सप्रेस ने पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील में वल्हर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी। पाकिस्तानी सेना भी बचाव अभियान में जुटी हुई है। हादसे में अकबर एक्सप्रेस का इंजन पूरी तरह नष्ट हो गया और तीन बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

ये भी पढ़ें— ऑस्ट्रिया की संसद ने बार और रेस्तरां में सिगरेट पीने पर लगाई रोक

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हादसे में और लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्रेन दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 15 लाख— 15 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें— अमेरिका में एक इमारत की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी राष्ट्रपति से भी ज्यादा कड़ी

Tags:    

Similar News