सबसे अमीर डांसर: 735 करोड़ रुपये का इनका घर, मरने के बाद अब बिक गया
25 जून 2009 में इस दुनिया से विदा लेने वाले दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की कैलिफॉर्निया में नैवरलैंड (Neverland) में सभी संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है।;
लॉस एंजिल्स: 25 जून 2009 में इस दुनिया से विदा लेने वाले दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की कैलिफॉर्निया में नैवरलैंड (Neverland) में सभी संपत्ति को उद्योगपति रॉन बर्कले ने खरीद लिया है। करोड़ों की संपत्ति को सालों बाद इस उद्योगपति ने खरीदा है।
ये भी पढ़ें... 51 बार कांपी धरती: सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली वालों को, ये भयानक भूकंप के संकेत
Neverland को 'लैंड बैंकिंग' योजना के तहत खरीदा
माइकल जैक्सन की संपत्तियों के बारे में बर्कले के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि उद्योगपति ने सैंटा बारबरा के निकट लॉस ऑलिवोस में स्थित 2,700 एकड़ की माइकल जैक्सन की इस संपत्ति Neverland को 'लैंड बैंकिंग' योजना के तहत खरीदा है।
साथ ही 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की खबर के मुताबिक, बर्कले को यह संपत्ति 2 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर (161 करोड़ रुपये) में बेची गई है। बर्कले निवेश कंपनी 'यूसेपा कंपनीज' के सह-संस्थापक रहे, जैक्सन के सहयोगी रहे हैं।
ये भी पढ़ें...महा Amazon Sale: इन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें आज आखिरी मौका
10 करोड़ अमेरिकी डॉलर
ऐसे में 4 साल पहले 2016 में संपत्ति की कीमत 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर मांगी गई थी। वहीं अगले साल इसे कम करके 6 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया था।
इस संपत्ति में 12,500 वर्गफुट के मुख्य आवास के अलावा 3,700 वर्ग फुट का पूल हाउस है। इसके अलावा एक अलग भवन भी है, जिसमें 50 सीटों वाला मूवी थियेटर और एक डांस स्टूडियो है। जोकि पूरा फॉर्म हाउस की बीट पर बना है।
मशहूर माइकल जैक्सन ने साल 1964 में अपने करियर की शुरुआत की थी। 80 के दशक की शुरुआत में ही माइकल पॉप म्यूजिक और मनोरंजन की दुनिया के मशहूर सितारे बन गए थे। 25 दिसंबर 2009 को माइकल लॉस एंजिल्स के अपने घर में मृत मिले थे।
ये भी पढ़ें...प्रियंका की इतनी संपत्ति: यहां जानें इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य, करोड़ों की हैं मालकिन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।